लॉर्ड्स में भारतीय महिला टीम का डंका: इंग्लैंड की सरजमीं पर पहली बार क्लीप स्वीप किया
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Women Tour Of England; India Women Vs England Women 3rd ODI,Harmanpreet Kaur, Jhulan Goswami, Renuka Singh, Smriti Mandhana
लॉर्ड्स3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया ने लीजेंडरी प्लेयर झूलन गोस्वामी को कमाल का फेयरवेल गिफ्ट दिया है। उसने इंग्लैंड में पहली बार क्लीन स्वीप किया है। उसे 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की जीत मिली है। भारतीय टीम ने आखिरी मुकाबला 16 रनों से अपने नाम किया है।
लॉर्ड्स में शनिवार को भारतीय टीम ने पहले तो 169 रनों का स्कोर बनाया। उसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों को 43.3 ओवर में 153 रन पर आउट कर दिया। उसकी ओर से ओपनर स्मृति मंधाना ने 50 रन बनाए। जबकि दीप्ति शर्मा ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली। पूजा वस्त्राकर ने 22 रन जोड़े। इंग्लैंड की गेंदबाज केट क्रॉस को चार सफलताएं मिली।
जवाबी पारी में मेजाबान टीम से 8वें नंबर की बल्लेबाज डेन चार्ली ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। उन्हें दीप्ति शर्मा ने अश्विन की तर्ज पर मांकडिंग आउट किया।
रेणुका-कौर का कमाल प्रदर्शन
इस ऐतिहासिक जीत में रेणुका ने अहम योगदान दिया। उन्होंने 4 विकेट चटकाए। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। जबकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं। उन्होंने 3 मुकाबलों में 221 रन बनाए। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
चर्ली के रन आउट पर क्रिकेट जगत बंटा
दीप्ति शर्मा द्वारा डेल चार्ली को किए रन आउट ने मांकडिंग को फिर चर्चा में ला दिया। इसने क्रिकेट जगत को दो गुटों में बांट दिया। कुछ लोग इसे गलत और खेल भावना के खिलाफ बता रहे थे। जबकि इसे सही और नियमानुसार बता रहे थे। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अपनी ऑलराउंडर का बचाव करते हुए इसे सही ठहराया।
अब देखिए कैसे जीती सीरीज…
- पहला मुकाबला : होव, 18 सितंबर : 7 विकेट से जीते टीम ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। इससे पहले टीम इंडिया ने होव में इंग्लैंड को 227/7 पर रोका। उसके बाद 44.2 ओवर में तीन विकेट पर 232 रन बना डाले। इस जीत में ओपनर स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अहम भूमिका निभाई।
- दूसरा मुकाबला : कैंटबरी, 88 रन से जीती भारतीय टीम ने दूसरा मुकाबला 88 रनों से जीता था। उसने 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। उसे इंग्लैंड की सरजमीं पर 23 साल बाद वनडे सीरीज में जीत मिली थी। इससे पहले भारत को 1999 में अंजुम चोपड़ा की कप्तानी में 2-1 से जीत मिली थी। भारत ने पहले तो 333 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। फिर इंग्लैंड टीम 44.2 ओवर में 245 रन पर आउट हो गई। हरमनप्रीत कौर ने तूफानी पारी खेलते हुए 143 रन सिर्फ 111 पर बना दिए थे। यह वनडे क्रिकेट में उनका 5वां शतक रहा। वह इंग्लैंड में वनडे में शतक लगाने वाली एशिया की पहली कप्तान भी बनीं।
झूलन ने दो विकेट लिए
तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने आखिरी मुकाबले में दो विकेट चटकाए। उन्होंने दस ओवर में महज 30 रन खर्च किए। झूलन ने कैपसी और क्रॉस को आउट किया।
अब फोटोज में देखिए जीत के बाद मोमेंट्स…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.