लेकसिटी में सेलिब्रिटी: पत्नी संग उदयपुर पहुंच गए गोल्डन ब्वॉय पंकज आडवाणी, अब तक 23 बार जीत चुके हैं बिलियर्ड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप
उदयपुर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लेकसिटी उदयपुर अब देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ सेलिब्रिटी इसकी भी पसंद बनता जा रहा है। 23 बार बिलियर्ड्स विश्व विजेता का खिताब अपने नाम कर चुके स्नूकर प्लेयर पंकज आडवाणी भी अब झीलों के शहर उदयपुर को निहारने पहुंचे हैं। जहां उन्होंने अपनी पत्नी सानिया के साथ अपना 36 वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान पंकज ने उदयपुर की झीलों को निहारने के साथ राजस्थानी व्यंजनों का भी लुप्त उठाया।
पिछोला झील किनारे सेल्फी लेते पंकज आडवाणी।
पिछोला झील के बीच बनी होटल में पत्नी संग पंकज आडवाणी।
स्नूकर प्लेयर पंकज आडवाणी ने बताया कि झीलों का शहर पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका है। जिसकी वजह से मैं पिछले लंबे समय से उदयपुर आने की कोशिश में था। ऐसे में अब इस खूबसूरती को नजदीक से महसूस कर काफी उत्साहित हूं। बता दें कि बिलियर्ड्स और स्नूकर की दुनिया के बादशाह पंकज आडवाणी ने हाल ही में मशहूर मेकअप आर्टिस्ट सानिया शददपूरी के साथ शादी की थी।
पत्नी सानिया के साथ लेक पैलेस में पंकज आडवाणी।
पिछोला झील में बोटिंग का लुफ्त उठाते पंकज।
पंकज आडवाणी अंतरराष्ट्रीय भारतीय बिलियर्ड्स और स्नूकर खिलाड़ी हैं। पंकज ने मात्र 19 वर्ष की उम्र में तीन विश्व खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था। पंकज अब तक 23 बार विश्व चैंपियन बन चुके हैं। पंकज ने अंग्रेजी बिलियर्ड्स में हैट्रिक हासिल की है। जिसमें विश्व एशियाई और भारतीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप खिताब एक साथ चार अलग-अलग वर्षों में जीते हैं। जिस वजह से पंकज को पद्मभूषण, अर्जुन अवार्ड पद्मश्री, राजीव गांधी खेल रत्न समेत कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
पंकज ने अपना 36 वां जन्मदिन उदयपुर की होटल लेक पैलेस में मनाया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.