लीडिंग कंपनीज के CEO से मिले PM: बोले- कॉरपोरेट सेक्टर को एग्रीकल्चर और फूड प्रोसेसिंग में ज्यादा निवेश करना चाहिए
- Hindi News
- Business
- Prime Minister Narendra Modi | Meeting With Chief Executives Of Leading Companies | Inputs For Next Year’s Budget
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अगले साल के बजट के इनपुट के लिए बैंकिंग से लेकर टेलिकॉम, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थ, हॉस्पिटैलिटी समेत अन्य सेक्टर की लीडिंग कंपनीज के चीफ एग्जीक्यूटिव्स से मुलाकात की। पिछले हफ्ते, उन्होंने भारत में निवेश को लाने को लेकर लीडिंग प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल प्लेयर्स से मुलाकात की थी और सुझाव मांगे थे। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2022 को बजट पेश करेंगी।
दुनिया के टॉप 5 में हो हर सेक्टर की इंडस्ट्री
प्रधानमंत्री ने इंडस्ट्री लीडर्स को उनके इनपुट और सुझावों के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें PLI इंसेंटिव जैसी पॉलिसीज का पूरा इस्तेमाल करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि देश हमारी इंडस्ट्रीज को हर सेक्टर में दुनिया के टॉप 5 में देखना चाहता है, और यह एक ऐसी चीज है जिसके लिए हमें सामूहिक रूप से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट सेक्टर को एग्रीकल्चर और फूड प्रोसेसिंग जैसे एरिया में ज्यादा निवेश करना चाहिए और नेचुरल फार्मिंग पर फोकस शिफ्ट करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे सभी कदम उठाएगी जो देश की आर्थिक प्रगति को गति प्रदान करते हो। उन्होंने कंप्लायंस बर्डन को कम करने की दिशा में सरकार के फोकस के बारे में भी बताया, और कंप्लायंस को लेकर सुझाव भी मांगे।
पीएम मोदी ने अगले साल के बजट के इनपुट के लिए कंपनियों के CEO से सुझाव मांगे
कंपनियों के CEO का पीएम को फीडबैक
मीटिंग में शामिल कंपनियों के CEO ने प्रधानमंत्री को अपना फीडबैक दिया। उन्होंने प्राइवेट सेक्टर में विश्वास रखने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए पीएम गतिशक्ति, आईबीसी जैसे कदमों की तारीफ की। उन्होंने उन कदमों के बारे में भी बताया जो देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को और बढ़ावा देने के लिए उठाए जा सकते हैं। उन्होंने COP26 में भारत के कमिटमेंट और गोल को अचीव करने में इंडस्ट्री कैसे योगदान दे सकती हैं, उसके बारे में भी बात की। TCS के CEO राजेश गोपीनाथन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री का क्लीयर विजन है कि हर सेक्टर की इंडस्ट्री में, भारत दुनिया में टॉप पांच में होना चाहिए। सैमसंग इंडिया के मनु कपूर ने PLI स्कीम की तारीफ की।
मीटिंग में शामिल हुए कंपनियों के CEO ने प्रधानमंत्री को अपना फीडबैक दिया
भारत को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर रहा फोकस
कोटक महिंद्रा बैंक के CEO उदय कोटक ने कहा कि इंडियन बिजनेस और इंडियन इंडस्ट्री, इंडियन बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के लिए बिना किसी डर के स्केल के बारे में सोचने का समय आ गया है। ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट्स लिमिटेड की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मल्लिका श्रीनिवासन ने कहा कि आज की पूरी बातचीत इस बात पर थी कि भारत को कैसे आगे बढ़ाया जाए। ओयो के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रितेश अग्रवाल ने कहा, इस बात की खुशी है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2016 में स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत हुई। तब से लेकर अब तक यूनिकॉर्न की संख्या 11 से बढ़कर वर्तमान में 79 हो गई है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.