लागातार छठे सत्र में चढ़ा बाजार: सेंसेक्स 214 पॉइंट की बढ़त के साथ 58350 पर बंद, स्पाइसजेट का शेयर 18% चढ़ा
- Hindi News
- Business
- BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: 3 August 2022 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates
मुंबई15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय शेयर बाजार में आज यानी बुधवार को लगातार छठे सत्र में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 214.17 अंक या 0.37% बढ़कर 58,350.53 पर और निफ्टी 42.70 अंक या 0.25% ऊपर 17,388.20 पर बंद हुआ। निफ्टी पर टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, एशियन पेंट्स और टाइटन कंपनी टॉप गेनर्स रहे। जबकि मारुति सुजुकी, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक और कोल इंडिया टॉप लूजर्स में शामिल रहे।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस और आईटी हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, बैंक, मीडिया और मेटल में गिरावट रही। BSE का मिडकैप इंडेक्स 0.6% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28% टूटा। आज रुपया मंगलवार के 78.71 प्रति डॉलर के मुकाबले 45 पैसे नीचे 79.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
स्पाइसजेट का शेयर 18% चढ़ा
स्पाइसजेट ने हिस्सेदारी बिक्री की खबरों का जवाब दिया है। एयरलाइन ने कहा कि उसकी कई निवेशकों के साथ फाइनेंसिंग पर चर्चा चल रही है। इस टिप्पणी के बाद एयरलाइन के शेयर 18% बढ़कर 52 रुपए पर पहुंच गए। ये 12.18% बढ़कर 49.75 पर बंद हुए। NSE पर मंगलवार को शेयर 44.35 रुपए पर बंद हुआ था और आज 10 पैसे ऊपर 44.45 पर खुला था। शेयर 28 जुलाई को 37 रुपए तक पहुंच गया था।
अमेरिकी बाजारों में गिरावट
यूएस और चीन टेंशन के चलते अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट पर बंद हुए। S&P 500 इंडेक्स करीब 0.67% टूटकर 4,091.19 के लेवल पर बंद हुआ। इंट्राडे में यह 1% कमजोर हुआ था। Dow Jones में 402 अंकों या करीब 1.23% कमजोरी रही और यह 32,396.17 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक करीब 0.16% फिसलकर 12,348.76 के लेवल पर बंद हुआ। यूएस की हाउस स्पीकर ताइवान दौरे पर हैं, जिससे चीन बुरी तरह से चिढ़ा हुआ है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.