लखनऊ सुपर जायंट्स पर लग रहे है भेदभाव के आरोप: यूपी के खिलाड़ियों को जगह नहीं मिलने से नाराज है क्रिकेट प्रेमी
कानपुर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ सुपर जायंट्स
आईपीएल के 15 वे सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने यूपी के तीन खिलाड़ियों का चयन किया। जिनमें अंकित राजपूत, मोहसिन खान और करण शर्मा को ऑक्शन के दौरान खरीदा गया। लेकिन अब क्रिकेट फैन और क्रिकेट से जुड़े कुछ लोग टीम मैनेजमेंट पर यूपी के खिलाड़ियों को लेकर भेदभाव का आरोप लगा रहे है। कई समर्थक कह रहे है प्रदेश की ही मेजबान टीम जो लखनऊ के नाम से बनी है, उसी का टीम मैनेजमेंट प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करता नजर आ रहा है। जबकि इससे पूर्व में यही खिलाडी अपनी ही टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर खेलत रहे है।
यूपी के मोहसिन को दिया पहला मौका…
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपने पहले ही मैच में यूपी के केवल एक ही खिलाड़ी मोहसिन खान को पहले मैच में प्रयोग के तौर पर ही खिलाया। इसके बाद उस खिलाड़ी से भी टीम मैनेजमेंट ने मुंह फेर लिया है। टीम मैनेजमेंट के इस रवैये से क्रिकेट प्रेमी हैरत में है।
क्या वजह है…
दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव प्रदेश के सबसे ज्यादा आईपीएल खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी बन सकते है। अभी तक उन्होंने लगभग 50 के आसपास मैच खेले हैं। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनका टीम मैनेजमेंट उनको प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रखने के लिए विवश रहते है। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स में उनसे कम अनुभवी अंकित राजपूत आईपीएल में अब तक केवल 29 मैच खेल चुके है। वह 4 फ्रेंचाइजी के साथ टीम का हिस्सा भी रह चुके है। करण शर्मा इस बार के आईपीएल में नए नवेले प्लेयर है। जो अपने प्रदर्शन को उत्कृष्ट दिखाने के लिए अभी भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे है।
मोहसिन खान, अंकित राजपूत और करण शर्मा
अंकित राजपूत को मिलेगा मौका…
पूर्व रणजी क्रिकेटर शशिकांत खांडेकर जो पूर्व में कुलदीप यादव के कोच रहे है जब उनसे भास्कर ने बात की तो उन्होंने बताया, खिलाडियों के साथ भेदभाव का सवाल ही नहीं उठता, जब टीम ने उनको खरीदा है, तो आने वाले मैचों में खेलने का मौका भी दिया जाएगा। रही बात अंकित की तो उसे टीम में जरूर जगह मिलेगी, क्योंकि वह एक अनुभवी खिलाड़ी है और कई बार आईपीएल खेल भी चुका है।
कुलदीप यादव
जीत की लय खोना नहीं चाहती टीम…
कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे से जब इसे बारे में बात की तो उन्होंने कहा, टी20 का फॉर्मेट ही अलग होता है। आईपीएल में टीम कॉम्बिनेशन बनाना बहुत जरूरी रहता है। साथ ही विदेशी खिलाड़ियों को भी खिलाना जरूरी होता है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट अपने खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन तैयार करती है। उसी के हिसाब से फिर टीम सिलेक्शन होता है। रही बात अंकित और करण की तो यह दोनों ही खिलाड़ी अच्छा खेलते है और यूपी को बहुत से मैच जिताए है। करण शर्मा शर्मा को जल्द ही टीम में जगह मिल सकती है क्योंकि वह अच्छे आल राउंडर है। इस समय टीम मैच जीत रही है, अपनी लय को बरकरार रखने के लिए किसी तरह परिवर्तन नही कर रहे है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.