लखनऊ9 मिनट पहले
इकाना स्टेडियम में रविवार यानी आज लीजेंड्स लीग के दूसरे चरण के मुकाबलों की शुरुआत होगी। स्टेडियम में 18 से 21 सितंबर के बीच 3 रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। जिनकी शुरुआत भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स की भिड़ंत के साथ होगी। मणिपाल टाइगर्स की कमान भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के हाथों में है‚ वहीं भीलवाड़ा किंग्स की कप्तानी पूर्व मीडियम पेसर इरफान पठान कर रहे हैं।
शनिवार को लीजेंड्स लीग के मैच के लिए लखनऊ पहुंचे भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स के खिलाड़ी।
सोमवार को गुजरात जाएंट्स और मणिपाल टाइगर्स का बीच होगा मुकाबला
दूसरे मैच में 19 सितंबर को गुजरात जाएंट्स का सामना मणिपाल टाइगर्स से होगा और फिर तीसरे और अंतिम मैच में 21 सितंबर को भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स का मुकाबला होगा। 20 सितंबर को खिलाड़ी रेस्ट करेंगे।
शनिवार को मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से खिलाड़ियों को होटल हयात लाया गया। मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी इकाना में प्रैक्टिस भी करेंगे।
ऐसे फाइनल में पहुंचेंगी टीमें
लीग के अंत में शीर्ष दो टीमें 2 अक्टूबर को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में क्वालीफाइंग मैच खेलेंगी। इसमें विजेता टीम सीधे 5 अक्टूबर को खेले जाने वाले फाइनल में पहुंचेगी। हालांकि, क्वालीफायर में हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा। फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें 3 अक्टूबर को तीसरे स्थान की टीम से एलिमिनेटर में भिड़ना होगा। लीग में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर होगा मैच का प्रसारण
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर मैच का प्रसारण होगा। साथ ही डिज्नी+हॉट स्टार पर चार भाषाओं-अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में इसकी स्ट्रीमिंग भी की जा रही है।
लीजेंड्स लीग में खेले जाएंगे 15 मैच
इस सीरीज में 15 मैच खेले जाएंगे। यह मैच कोलकाता, नई दिल्ली, कटक, लखनऊ और जोधपुर में खेला जाएगा। इस लीग में 10 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और अफगानिस्तान खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं इस बार लीग में 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें मणिपाल टाइगर्स, गुजरात ज्वाइंट्स, भीलवाडा किंग्स, इंडिया कैपिटल शामिल हैं।
इकाना में 40 हजार दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं
इकाना क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 2017 में हुआ था। यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले इंटरनेशनल मैच की मेजबानी 6 नवंबर 2018 को की गई थी। तब यहां टी-20 मैच खेला गया था। इसके साथ इकाना स्टेडियम इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी करने वाला भारत का 52वां स्टेडियम बना था।
स्टेडियम में एक साथ 40 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं। इस स्टेडियम में 9 पिच हैं। करीब 70 एकड़ क्षेत्र में फैले इस स्टेडियम में एक हजार कार और 5 हजार टू-व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था है। करीब 530 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए इस स्टेडियम में 4 VIP लाउंज बनाए गए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.