लक्ष्य सेन US ओपन के सेमीफाइनल में हारे: वर्ल्ड नंबर 7 चीन के फेंग ने 21-17, 22-24, 21-17 से हराया; टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म
- Hindi News
- Sports
- US Open 2023 Update; Lakshya Sen Loses To Li Shi Feng In Semi finals | Badminton News
स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लक्ष्य ने इससे पहले फेंग को हराकर कनाडा ओपन में खिताब जीता था।
भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन को US ओपन सुपर-300 बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ US ओपन 2023 में भारतीय चुनौती खत्म हो गई।
शनिवार सुबह को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑल इंग्लैंड चैम्पियन और वर्ल्ड नंबर 7 चीन के ली शी फेंग ने दुनिया के 12 नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को 21-17, 22-24, 21-17 से हराया।
लक्ष्य ने इससे पहले फेंग को हराकर कनाडा ओपन में खिताब जीता था। US ओपन फाइनल में फेंग का सामना थाईलैंड के उभरते सितारे कुन्लावुत वितिसार्न से होगा।
कांटे की टक्कर में चीन के फेंग के खिलाफ लक्ष्य का फाइनल बेहद रोमांचक रहा। फेंग ने लगातार अटैक करना जारी रखा और सेमीफाइनल 21-17, 22-24, 21-17 के अंतर से जीत लिया।
लक्ष्य का करियर
21 साल के लक्ष्य यूथ बैडमिंटन की बॉय्ज सिंगल्स कैटेगरी में एक गोल्ड, एक सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज जीत चुके हैं। सीनियर कैटेगरी में खेलना शुरू करने के बाद 2019 में उन्होंने डच ओपन का खिताब जीता। 2019 में ही लक्ष्य ने सारलॉरलक्स ओपन चैंपियनशिप भी जीता।
2022 से लक्ष्य का गोल्डन ईयर शुरू हुआ। यहां उन्होंने इंडिया ओपन जीता और भारत के लिए टीम चैम्पियनशिप में थॉमस कप और कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 2022 में ही लक्ष्य जर्मन ओपन और ऑल इंग्लैंड ओपन में रनर-अप रहे और 2023 में कनाडा ओपन जीतकर अपना चौथा मेंस सिंगल्स टाइटल जीता।
2023 में लक्ष्य का तीसरा सेमीफाइनल
इस साल लक्ष्य का यह तीसरा सेमीफाइनल मुकाबला था। उनका यह इस साल का 12वां BWF कॉम्पिटिशन था।
कनाडा ओपन का खिताब इस साल लक्ष्य का पहला ही खिताब था। इससे पहले लक्ष्य सिर्फ थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में ही पहुंच सके थे, बाकी चैम्पियनशिप में उन्हें फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड राउंड में ही हारकर बाहर होना पड़ा था।
वह इस साल इंडोनेशिया ओपन के राउंड ऑफ 16 में किदांबी श्रीकांत से हारे। सिंगापुर ओपन के फर्स्ट राउंड में चीनी ताइपे के चोऊ टिएन चेन से हारे और थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में उन्हें थाईलैंड के ही कुन्लावुत वितिसार्न ने हराया।
इसी साल लक्ष्य को मलेशिया मास्टर्स के सेकेंड राउंड, स्विस ओपन के फर्स्ट राउंड, ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेकेंड राउंड, जर्मन ओपन के फर्स्ट राउंड, इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल, इंडिया ओपन के सेकेंड राउंड और मलेशिया ओपन के फर्स्ट राउंड में भी हार का सामना करना पड़ा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.