रोहित शर्मा ने लिया तिलक वर्मा का इंटरव्यू: तिलक ने कहा- बचपन से सपना था कि आपके साथ बैटिंग करूं
मुंबई6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई इंडियंस को IPL के 16वें सीजन में दो हार के बाद मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में पहली जीत मिली। मुंबई ने दिल्ली को घरेलू मैदान पर 6 विकेट से हराया। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने IPLमें 808 दिन बाद फिफ्टी लगाई। रोहित ने 45 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली।
मैच के बाद कप्तान रोहित ने तिलक वर्मा का इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू की शुरुआत रोहित ने यह सवाल करके की, ‘पहला मैच जीतने के बाद कैसा महसूस हो रहा है। युवा बल्लेबाज ने जवाब में कहा, शानदार, यह शानदार एहसास है भईया, मैं काफी समय से आपके साथ बैटिंग करने का इंतजार कर रहा था। मैं लास्ट ईयर से आपके साथ बैटिंग करने का इंतजार कर रहा था। मैं सोचता था कि कब आपके साथ बैटिंग करने का मौका आएगा। इस बार मौका मिल गया। इसके अलावा तिलक ने कहा कि, आपके साथ बैटिंग करने में मजा आता है। बचपन से मेरा सपना था। आपके साथ बैटिंग करने का, जैसे ही तिलक ने ये बात कही, रोहित ने हंस कर कहा, अरे बस कर यार…
रितिका ने कहा- हाथ में ट्रॉफी देखकर मजा आ रहा है
मैच के बाद रोहित ने पत्नी रितिका सजदेह से वीडियो कॉल पर बातचीत की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि रितिका कह रही है कि हाथ में ट्रॉफी देखकर मजा रहा है। इस पर रोहित ने कहा कि क्या बैटिंग देखकर मजा नहीं आया। वहीं रितिका ने मुंबई की पहली जीत पर भी रोहित को बधाई दी।
IPL में 25 पारी के बाद रोहित ने बनाया अर्धशतक
रोहित ने 45 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली। रोहित IPLमें 25 पारियों के बाद अर्धशतक जमाने में सफल हुए। उन्होंने IPLमें आखिरी अर्धशतक 2 साल पहले यानी 23 अप्रैल 2021 को पंजाब किंग्स के खिलाफ लगाया था। इस मैच में उन्होंने 52 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। उस पारी के बाद रोहित एक में भी 50 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सके।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.