रोहित शर्मा ने कोहली का लिया इंटरव्यू: विराट बोले- टी-20 में सिक्स मारना मेरा काम नहीं, कप्तान की हिंदी का मजाक भी उड़ाया
दुबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शतकीय पारी खेलने के बाद विराट कोहली का इंटरव्यू टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसका वीडियो शेयर किया है। आइए विराट ने रोहित को दिए इंटरव्यू में क्या कहा एक-एक करके जानते हैं।
रोहित ने विराट कोहली के शतक लगाने के बाद इंटरव्यू लिया
इंटरव्यू की शुरुआत हिंदी में होती है। जिस पर विराट ने रोहित से कहा कि अपने करियर में पहली बार रोहित को हिंदी में सवाल करते हुए देख रहा हूं। इस पर रोहित ने बताया कि वह सोचकर आए थे कि हिंदी और इंग्लिश मिक्स करके सवाल करेंगे, पर हिंदी में रिदम बन गया, तो इसी में बात कर रहे हैं।
रोहित ने विराट से पूछा की अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी के बारे में बताएं, और कैसे शुरुआत की। जिसके बाद विराट ने जवाब देते हुए कहा कि मैने सोचा नहीं था कि शतक का सूखा टी-20 में खत्म होगा।
कोहली बोले- मेरी स्ट्रेंथ छक्का लगाना नहीं
विराट ने आगे कहा कि अभी दो तीन दिन पहले ही कोच राहुल द्रविड़ ने बात की थी और उन्होंने बताया था कि अगर हम पहले बैटिंग कर रहे हैं तो किस तरह से बीच के ओवर में स्ट्राइक रेट को बढ़ाया जा सकता है। उनका एक ही गोल था कि जो- जो चीजें मुझे टीम के लिए करनी है, वो इस एशिया कप में ट्राई करेंगे।
विराट ने कहा कि उन्होंने अपने मन से यह निकाला की टी-20 में स्ट्राइक रेट बढ़ाने के लिए छक्का लगाना जरूरी है। मेरी स्ट्रेंथ बड़े- बड़े छक्के लगाना नहीं है। हालांकि, टीम की जरूरत के हिसाब से ऐसा करते हैं। मेरा पहला टारगेट यही रहता है कि गैप खोजकर चौके लगाएं और मैंने ऐसा ही किया।
मेरी कोशिश होगी आने वाले सीरीज में भी ऐसी पारी खेलकर टी-20 वर्ल्ड कप से पहले लय हासिल कर लूं, ताकि वर्ल्ड कप में मैं टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकूं। कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में 122 रनों की पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा।
वर्ल्ड कप से पहले राहुल का फॉर्म जरूरी
कोहली ने रोहित से बातचीत में कहा कि वर्ल्ड कप से पहले केएल राहुल का फॉर्म में आना टीम के लिए अच्छी बात है। उनके फार्म में आने से टीम को मजबूती मिलेगी। आने वाली सीरीज में उम्मीद है कि राहुल अपनी लय हासिल कर लेंगे।
राहुल ने भी आखिरी मैच में 41 गेंदों पर 151 की स्ट्राइक से 62 रन की पारी खेली। इससे पहले राहुल पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेले मैच में ज्यादा रन नहीं बना सके थे। विराट कोहली ने 71वां शतक बनाकर रिकी पोंटिंग की बराबरी की। किंग कोहली ने करीब 3 साल (1020 दिन) बाद सेंचुरी जमाई है। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका पहला शतक भी है। 70वें शतक से 71वें शतक का इंतजार 72 मैचों का था। उन्होंने इस दौरान 26 अर्धशतक जड़े। इसके बाद उनके शतकों का सूखा खत्म हुआ। इस खराब दौर में विराट कोहली 9 बार अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.