रोहित शर्मा के विकेट की मजेदार कहानी: पहले 149 KMPH की दो बाउंसर पर लगाए दो चौके, फिर उसी ओवर में हुए आउट
मोहालीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट से रोहित शर्मा कप्तान के रूप में शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने पहली पारी में 29 रन बनाए। भारतीय पारी के 9वें ओवर में रोहित शर्मा ने लाहिरू कुमारा के ओवर में 149 KMPH की रफ्तार वाली दो खतरनाक बाउंसर पर दो चौके लगाए। पहला चौका उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया। यह गेंद कुमारा ने 148.8 kph की रफ्तार से फेंकी गई थी और भारतीय कप्तान ने फ्रंट फुट पर आकर पुल शॉट खेला और मिड विकेट की दिशा में गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया। अगली गेंद श्रीलंकाई बॉलर ने 149.2 kph रफ्तार से फेंकी और हिटमैन ने मिड विकेट के दिशा में शानदार चौका लगाया।
लाहिरू कुमारा की शानदार वापसी और रोहित आउट
रोहित शर्मा ने दो बाउंसर पर दो बढ़िया चौके लगाए और टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। लगातार दो चौके लगने के बाद लाहिरू कुमारा के ऊपर दबाव साफतौर पर देखा जा सकता था, लेकिन उन्होंने भी हार नहीं मानी और ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित का विकेट लेकर टीम इंडिया का पहला विकेट चटकाया।
10वें ओवर की 5वीं गेंद को भारतीय कप्तान ने लेग साइड की दिशा में खेलने का प्रयास, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। फाइन लेग पर सुरंगा लकमल ने रोहित का कैच पकड़ा। रोहित शर्मा 28 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/04/90-35_1646373356.jpg)
मैच में ओपनिंग करने उतरे रोहित और मयंक अग्रवाल ने टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 59 गेंदों पर 52 रन जोड़े।
भारत के 35वें टेस्ट कप्तान बने रोहित
बतौर टेस्ट कैप्टन रोहित शर्मा की ये पहली सीरीज है। रोहित भारत के 35वें टेस्ट कप्तान हैं। लिमिटेड ओवर मैचों में फुलटाइम कैप्टन बनने के बाद रोहित शर्मा ने 12 मैचों की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में चुनौतियां काफी अलग होंगी। पिछले साल इंग्लैंड दौरे के बाद से रोहित ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। वे 6 महीने बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.