रोहित ने चहल को डांट लगाई: कैप्टन बोले- दांत मत दिखा… बॉलिंग कर; पोलार्ड के रन लेने के बाद हंस रहे थे युजवेंद्र
कोलकाता2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने वेस्टइंडीज को पहला टी-20 मैच ने 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में विंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की ये लगातार 7वीं जीत रही।
रोहित ने लिए चहल के मजे
मैच के दौरान बहुत ही मजेदार वाकया देखने को मिला। दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के दौरान रोहित शर्मा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ट्रोल करते नजर आए। पारी के 15वें ओवर के दौरान चहल बॉलिंग कर रहे थे। ओवर की पहली गेंद पर चहल ने कीरोन पोलार्ड को परेशान किया, लेकिन पोलार्ड ने एक रन चुराया और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर आ गए।
इसके बाद युजवेंद्र चहल हंसने लगे। चहल को हंसता देख पहली स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने उनके मजे लेते हुए कहा- दांत मत दिखा और बॉलिंग कर। भारतीय कप्तान की ये बात स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
चहल ने लिया 1 विकेट
मैच में युजवेंद्र चहल ने 34 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने वेस्टइंडीज के ओपरन काइल मेयर्स (31) को LBW आउट किया। चहल टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों में से एक है और अभी तक 51 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 65 विकेट ले चुके हैं।
टीम इंडिया को मिला था 158 रन का टारगेट
वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 157/7 का स्कोर बनाया था। निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए।
टीम इंडिया के सामने 158 रन का टारगेट था, जिसको टीम ने 7 गेंद पहले 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। जीत में कैप्टन रोहित शर्मा (40) टॉप स्कोरर रहे, जबकि सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 34 रन की पारी खेली। भारतीय टीम की इस फॉर्मेट में ये लगातार 7वीं जीत है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.