रोहित के फैसले ने खड़ी की कंट्रोवर्सी: जडेजा के दोहरे शतक से पहले घोषित की पारी, 18 साल पहले द्रविड़ ने भी तेंदुलकर से छिना था मौका
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Declared Innings Before Jadeja’s Double Century, 18 Years Ago Dravid Also Snatched The Opportunity From Tendulkar
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसे देख हर कोई हैरान है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की पहली पारी 574/8 के स्कोर पर घोषित की। जब रोहित ने पारी घोषित की तो रवींद्र जडेजा 175 रन पर नाबाद खेल रहे थे। मोहम्मद शमी के साथ उन्होंने 9वें विकेट के लिए 94 गेंदों पर नाबाद 103 रन भी जोड़ चुके थे, जिस तरह के लय में जडेजा थे उन्हें 20 से 25 मिनट और मिलते तो वह दोहरा शतक भी जड़ सकते थे।
अब रोहित के इस फैसले को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। 18 साल पहले सभी 2004 के उस टेस्ट को याद कर रहे हैं जब राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर को 194 रन के स्कोर पर वापस बुला लिया था।
तब द्रविड़ थे कप्तान और अब हैं कोच
2004 में इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर थी। मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कमान राहुल द्रविड़ के पास थी जो इस समय भारतीय टीम के कोच हैं। मैच में वीरेंद्र सहवाग के तिहरे शतक की बदौलत टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिली थी।
2004 के मुल्तान टेस्ट के दौरान तेंदुलकर को वापस बुलाते राहुल द्रविड़।
तेंदुलकर ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 194 रन की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन तेंदुलकर द्रविड़ की वजह से अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए थे और जब वह ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तब वो ना सिर्फ राहुल द्रविड़ के फैसले पर हैरान थे बल्कि उन्हें नाराज होते हुए भी देखा गया था।
दरअसल, इंडिया का स्कोर 161.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 675 रन था। युवराज सिंह 59 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन फहरत की अगली ही गेंद पर युवराज सिंह आउट हो गए। युवराज का विकेट गिरने के साथ ही राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया और उन्होंने दूसरे छोर पर 194 रन बनाकर खेल रहे सचिन तेंदुलकर को दोहरा शतक पूरा करने का मौका नहीं दिया था।
सर जडेजा ने मचाई धूम
रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में कमाल की बैटिंग करते हुए 228 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में ये उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा। उन्होंने छक्का लगाकर पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 150 रन का आंकड़ा पूरा किया था। जडेजा के टेस्ट करियर का ये दूसरा और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका ये 11वां शतक है। इससे पहले सर जडेजा ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट के अपने दोनों शतक जडेजा ने नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए लगाए।
जडेजा ने शतक का जश्न अपने ही स्टाइल में तलवार चलाकर बनाया। उनकी देखा-देखी बाउंड्री लाइन के बाहर मोहम्मद सिराज भी तलवार चलाते नजर आए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.