रोहित के अटैक, बुमराह की बॉलिंग से जीता भारत: दिल्ली में कोहली ने लगाया विनिंग शॉट; अफगानिस्तान पर जीत के टॉप-4 फैक्टर्स
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया ने अफगानिस्तान पर भी एकतरफा जीत दर्ज की। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 272 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके।
रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में भारत को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 63 बॉल पर सेंचुरी लगाई और टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचा दिया। नई दिल्ली में विराट कोहली ने फिफ्टी लगाई, उन्होंने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। भारत ने 35 ओवर में 2 विकेट खोकर ही टारगेट हासिल कर लिया।
इस स्टोरी में हम टीम इंडिया के जीत के टॉप-4 फैक्टर्स जानेंगे…
फैक्टर-1: पेस अटैक ने शुरुआती झटके दिए
टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पेसर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई। जसप्रीत बुमराह ने 7वें ओवर में इब्राहिम जादरान का विकेट लिया। 13वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने रहमानुल्लाह गुरबाज और 14वें ओवर में शार्दूल ठाकुर ने रहमत शाह को पवेलियन भेजकर भारत को मैच में आगे किया।
फैक्टर-2: हार्दिक ने सेंचुरी पार्टनरशिप तोड़ी, कुलदीप-बुमराह की शानदार डेथ बॉलिंग
63 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद अफगानिस्तान के लिए कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी और अजमतुल्लाह ओमरजई ने सेंचुरी पार्टनरशिप की। 35वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने अजमतुल्लाह को बोल्ड किया और साझेदारी तोड़ी। इस ब्रेकथ्रू के बाद कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने शानदार डेथ बॉलिंग की। अफगानिस्तान आखिरी 15 ओवर में 83 रन ही बना सका। बुमराह ने 4 विकेट लेकर अपना स्पेल खत्म किया, वहीं कुलदीप ने 3 छक्के खाने के बाद भी 10 ओवर में 40 ही रन दिए।
फैक्टर-3: रोहित के अटैक ने अफगानिस्तान को बैकफुट पर धकेला
273 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहले 10 ओवरों में ही टीम का स्कोर 94 रन तक पहुंचा दिया। रोहित ने 30 बॉल पर फिफ्टी और 63 बॉल शतक लगाकर अफगानिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। रोहित वर्ल्ड कप में 7 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने, लेकिन टीम को जीत दिलाने से पहले ही आउट हो गए।
फैक्टर-4: कोहली-श्रेयस ने दिया बेहतरीन फिनिश
रोहित 26वें ओवर में आउट हुए। उनके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की। दोनों ने मिलकर 9 ओवर में जीत के लिए जरूरी 68 रन बनाए और टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत दिला दी।
लगातार 2 वनडे जीते, अब पाकिस्तान से महामुकाबला
भारत ने इस वनडे वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। 2 मैच में 2 जीत के साथ भारत के 4 पॉइंट्स हो गए हैं। टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। जबकि पहले नंबर पर न्यूजीलैंड है। भारत का अगला मुकाबला अब 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
नीचे लगे क्रिएटिव में देखें पॉइंट्स टेबल…
पढ़ें भारत-अफगानिस्तान मैच की रिपोर्ट
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.