9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 के करो या मरो मैच में भारतीय टीम ने खुद अपनी हार की कहानी लिखी। हार का सबसे बड़ा कारण बना भारत के विकेट लगातार गिरते रहना। लेकिन कॉमेंट्री कर रहे इरफान पठान से वीवीएस लक्ष्मण तक यही कहते रहे कि जिस तरह की गेंदों पर भारत के बल्लेबाजों ने अपने विकेट खोए उनमें से एक भी गेंद नहीं थी जो विकेट ले सकती थी, असल में भारत ने खुद अी अपनी हार की कहानी लिखी दी। आइए यहां सबूत समेत देख लेते हैं-
तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर खेलने आए रोहित शर्मा का पहली ही गेंद पर कैच छूटा। रोहित ने ट्रेंट बोल्ट की छाती की ऊंचाई की गेंद को पुल के अंदाज में मारा। डीप मिडऑन पर एडम मिल्ने ने उनका कैच छोड़ दिया।
जब रोहित ने गेंद को ऊपर मारा तो स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी रितिका अपनी उंगलियों को ऐसे मोड़ ली जिससे कि लक उनके पति के साथ रहे। लेकिन जब देखीं कि बॉल के नीचे फील्डर हैं तो उन्होंने निराश होकर चेहरा नीचे कर कर लिया। बगल में बैठीं अश्विन की पत्नी उनकी पीठ थपथपाने लगीं।
तभी दिखा कि रोहित का कैच छूट गया है। तब जाकर रितिका ने चेहरा उठाते हुए कहा कि अब जाकर उनकी सांसें लौटीं। वरना एक पल को उनकी सांसें रुक गई थीं। ये किसी काम नहीं आया। आगे की सात वो तस्वीरें हैं जिनमें आप देखेंगे कि कैसे इंडिया के टॉप के 7 बल्लेबाज अपने विकेट गिफ्ट में थमा के चले गए।
ईशान किशन को टीम में लिया गया और रोहित शर्मा को नीचे खिसका कर उन्हें ओपनिंग करने के लिए भेजा गया। लेकिन उन्होंने वही शॉट मारा, जहां फील्डर खड़ा था। असल में पावर प्ले में बाउंड्री पर सिर्फ 2 खिलाड़ियों होते हैं। ईशान ने सीधे उन दो में से एक खिलाड़ी के हाथ में शॉट लगाया।
राहुल एक ऐसी गेंद पर आउट हुए जिस तरह की गेंदों को वो इसी दुबई के ग्राउंड में बाउंड्री के बाहर भेज देते थे। लेकिन यहां वो आउट हो गए।
रोहित शर्मा की क्या कहें। वो एक ऐसी साधारण गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए जैसी गेंदों पर वो आंख मूंद कर छक्का जड़ देते हैं।
मैच के आखिर तक आकाश चोपड़ा और इरफान कहते रहे कि उन्होंनें कभी विराट कोहली को ऐसा कोई शॉट खेलकर आउट होते देखा ही नहीं। असल में विराट रन गति को तेज करने के चक्कर में एक ओवरपिच गेंद पर अपना विकेट खो दिया।
ऋषभ पंत जिस तरह की ओवरपिच गेंदों को सिर्फ 1 हाथ से छक्का लगा देते हैं। ठीक वैसी ही गेंद पर वो बोल्ड हो गए।
हार्दिक पंड्या को इतना कमजोर शॉट खेलते हुए बीते कई सालों में किसी ने नहीं देखा था। बहुत प्रयास करने के बाद भी वो एक बेहद आम गेंद पर वो ऐसे आउट हुए जैसे कैच की प्रैक्टिस करा रहे थे।
बड़ी उम्मीद थी कि शार्दूल कुछ तो करेंगे। लेकिन वो खाता भी नहीं खोल सके। एक बेहद आम गेंद पर आसान सा कैच देकर आउट हुए। बड़ी उम्मीद थी कि शार्दूल कुछ तो करेंगे। लेकिन वो खाता भी नहीं खोल सके। एक बेहद आम गेंद पर आसान सा कैच देकर आउट हुए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.