रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलिया ओपन में मेंस डबल्स से बाहर: पहले मैच में ऑस्ट्रिया की जोड़ी के खिलाफ दो सेट में मिली शिकस्त
मेलबर्न4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के स्टार टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन मेंस डबल के पहले दौर में सीधे सेटों में हारने के बाद शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए। वे अब मिक्स्ड डबल्स खेलेंगे। भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को ऑस्ट्रिया के लुकास मिडलर और एलेक्जेंडर एर्लर से 3-6, 5-7 से हराया। बोपन्ना और एबडेन ने मैच के दौरान कई गलतियां की और उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा।
सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलिया ओपन के सेकंड राउंड में पहुंची
अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम में खेलते हुए, भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने गुरुवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेकंड राउंड में पहुंची। सानिया और उनकी पार्टनर कजाकिस्तान की एना डेनिलिना विमेंस डबल्स में हंगरी की डालमा गल्फी और अमेरिका की बर्नार्डा पेरा को 6-2, 7-5 से एक तरफा मुकाबले में हराया। दूसरे राउंड में सानिया-एना की जोड़ी का सामने वान यू और कालिनिना से होगा। वान यू और कालिनिना ने जिदानसेक और होजुमी को 7-6, 6-3 से हराया था। सानिया और एना के लिए यह मुकाबला मुश्किल होगा।
विमेंस डबल्स में एना की वर्ल्ड रैंकिंग 14 और सानिया की रैंक 29 है।
मिर्जा और बोपन्ना की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स खेलेगी
बोपन्ना का ऑस्ट्रेलिया ओपन में सफर अभी ख़तम नहीं हुआ है। वे सानिया मिर्जा के साथ मिक्स्ड डबल्स केटेगरी में खेलेंगे। इससे पहले मिर्जा-बोपन्ना की जोड़ी 2021 में विंबलडन में उतरी थी। इस जोड़ी को तीसरे राउंड में जेजे रोजर और आंद्रेजा क्लेपिक की 14वीं सीड जोड़ी ने 3-6, 6-3, 9-11 से हराया था। दोनों रियो ओलिंपिक 2016 में भी उतर चुके हैं। हालांकि, भारतीय जोड़ी थोड़े अंतर से ब्रॉन्ज मेडल चूक गई थी। उसे ब्रॉन्ज मैच में चेक रिपब्लिक की लूसी हरडेका और राडेक स्टेपानेक ने हराया था।
सानिया और बोपन्ना करीब दो साल के बाद एक साथ खेलेंगे।
मेंस डबल्स में भारत के रामनाथन, भांबरी , माइनेनी बाहर
गुरूवार को मेंस डबल्स में भारत के रामकुमार रामनाथन, युकी भांबरी और साकेत माइनेनी पहले दौर में ही बाहर हो गए। रामकुमार रामनाथन अपने मैक्सिकन जोड़ीदार मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला के साथ उतरे थे। तीन सेट के मैच में रामनाथन 6-3 5-7 और 3-6 से हार गए। वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेने वाली भांबरी और मायनेनी की जोड़ी एंड्रियास माइस और जॉन पीयर्स की ऑस्ट्रेलियाई-जर्मन पेयर से 6-7, 7-6 और 6-3 से हार गए।
युकी भांबरी और साकेत माइनेनी ने साथ में इसी महीने बैंकॉक चैलेंजर ट्रॉफी जीती थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.