रोमांच से भरपूर रहा इकलौता एशेज टेस्ट: अंतिम गेंद पर इंग्लैंड ने ड्रॉ कराया मुकाबला, आखिरी विकेट के लिए तरसती रही ऑस्ट्रेलियाई टीम
कैनबराएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिलाओं के बीच कैनबरा में खेला गया इकलौते एशेज टेस्ट ड्रॉ रहा। मैच में इंग्लैंड के सामने 257 रन का टारगेट था और अंतिम दिन टीम को मैच जीतने के लिए 12 गेंदों में 13 रन बनाने थे। खास बात ये थी कि टीम के पास इस टारगेट को पाने और मैच बचाने के लिए एक ही विकेट बचा था। ENG ने आखिरी दो ओवरों में विकेट बचाते हुए केवल 2 रन बनाए और मैच को बड़े ही रोमांचक अंदाज में ड्रॉ कराया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए थे 337 रन
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में 337/9 का स्कोर बनाया था। कैप्टन मेग लेनिंग्स (93) टॉप स्कोरर रही। राचेल हेन्स (86) ने भी बढ़िया योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से कैथरीन ब्रंट ने 5 विकेट लिए। पहली पारी में इंग्लैंड ने 297 का स्कोर बनाया। कप्तान हेदर नाइट ने 168 रन की नाबाद पारी खेली।
पहली पारी के आधार पर कंगारू टीम 40 रन की लीड लेने में सफल रही। दूसरी पारी में AUS ने 216/7 का स्कोर बनाया और इंग्लैंड के सामने 257 रन का टारगेट रखा। मैच के तीसरा दिन बारिश ने काफी खलल डाला, लेकिन इसके बाद भी मुकाबला बहुत रोमांचक मोड़ तक पहुंच गया।
आखिर के 4 ओवर में इंग्लैंड ने गंवाए 3 विकेट
टारगेट का पीछा करते हुए 44 ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर 236/6 था और टीम को 24 गेंदों पर 21 रन की जरूरत थी। दोनों टीमों को जीत का फेवरेट माना जा रहा था। तभी ऑस्ट्रेलिया ने 46वें औवर में एक और 47वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। अब कंगारू टीम को 13 गेंदों में 1 विकेट और इंग्लैंड को 12 रन बनाने थे।
इंग्लैंड की 10वें नंबर पर बैटिंग करने वाली सोफी एक्लेस्टोन ने एक गेंद और 11वें नंबर पर खेलने वाली केट क्रॉस ने 12 गेंदें खएलकर मुकाबले को ड्रॉ करा दिया। पहली पारी में 168 और दूसरी पारी में 48 रन बनाने वाली इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.