रोमांचक हुआ एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट: आखिरी दिन इंग्लैंड को 128 रन की जरूरत, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट चाहिए
लंदन7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लंच ब्रेक पर कप्तान बेन स्टोक्स 108 रन पर नाबाद लौटे। ब्रॉर्ड एक रन पर नाबाद लौटे।
द एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला रोमांचक स्थिति में हैं। मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 128 रन बनाने हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियन दूसरी जीत से 4 विकेट दूर हैं।
सोमवार को पहले सेशन में 371 रन के टारगेट का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट पर 243 रन बना लिए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स (108) शतक बनाकर नाबाद हैं, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड (1 रन) नका साथ दे रहे हैं।
इंग्लैंड ने 114/4 के स्कोर से दूसरी पारी को आगे बढ़ाया। पढ़ें मैच रिपोर्ट…
83 पर आउट हुए डकेट
ओपनर बेन डकेट ने अपनी पारी को 50 रन के स्कोर से आगे बढ़ाया। वे 83 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हैजलवुड ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। वहीं, 29 रन के निजी स्कोर के साथ खेलने उतरे कप्तान बेन स्टोक्स ने सेंचुरी पूरी कर ली है। वे पहले सेशन के बाद 000 रन पर नाबाद लौटे। विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो 10 रन का योगदान दे सके। उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने रनआउट किया।
ऑस्ट्रेलिया ने दिया है 371 रन का टारगेट
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अंग्रेजों को जीत के लिए 371 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलियन की दूसरी पारी 279 रन पर खत्म हुई। कंगारुओं ने पहली पारी में 416 और इंग्लैंड ने 325 रन बनाए थे। इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी में 91 रन की बढ़त मिली।
लॉर्ड्स टेस्ट से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़िए
द एशेज…चोटिल लायन लंगड़ाते हुए बैटिंग करने उतरे:
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने शनिवार को द एशेज के दूसरे टेस्ट में लाखों क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया। एक दिन पहले बैशाखी के सहारे मैदान में एंट्री करने वाले नाथन लायन लंगड़ाते हुए बैटिंग करने उतर गए।
इंग्लिश फैंस भी लायन के समर्थन में आ गए, जैसे ही नाथन पवेलियन की सीढ़ियों से लंगड़ाते हुए उतरे, ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम ‘लायन…लायन…’ के शोर से गूंज उठा। कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस भी लायन का डेडिकेशन देख भावुक हो उठे। पढ़ें पूरी मैच रिपोर्ट
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.