स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बुगाटी वेरॉन कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार सुबह स्पेनिश शहर मालोर्का में एक घर के एंट्री गेट के सामने यह कार हादसे का शिकार हुई। कार को रोनाल्डो का एक स्टाफ चला रहा था जिसने नियंत्रण खो दिया। हालांकि, स्टाफ को कोई नुकसान नहीं हुआ है। कार जब हादसे का शिकार हुई उस वक्त रोनाल्डो कार में नहीं थे।
17 करोड़ है कार की कीमत
गाड़ी की कीमत 17 करोड़ है। स्थानीय पुलिस और सिविल गार्ड के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि गाड़ी के आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। दुनिया के सबसे अमीर एथलीटों में से एक रोनाल्डो के पास कई लग्जरी कार हैं।
रोनाल्डो के पास 81 करोड़ की भी कार
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो के पास बुगाटी की एक और कार है। दुनियाभर में कुछ ही लोगों के पास इसका एडिशन की है। कार की कीमत करीब 81 करोड़ से भी अधिक की बताई जा रही है। रोनाल्डो ने यह कार 2020 में खरीदा था। इस कार की अधिकतम स्पीड 236 किलोमीटर प्रति घंटे की है जबकि 2.4 सेकंड में ही यह 0 से 62 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है।
कुछ दिन पहले रेप के आरोप में रोनाल्डो को मिली थी राहत
कुछ दिन पहले रोनाल्डो को अमेरिका की एक अदालत ने रेप के आरोप से बरी किया था। रोनाल्डो पर 2009 में मॉडल कैथरीन मायोग्रा ने आरोप लगाए थे कि रोनाल्डो ने उनपर एक होटल में हमला किया था और उनके साथ रेप की थी। कैथरीन ने उनके खिलाफ 3 लाख 75 हजार अमेरिकी डॉलर हर्जाने के रूप पर भुगतान करने की मांग की थी।
42 पेज के फैसले में रोनाल्डो को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था। फैसले में कहा गया था कि आरोप लगाने वाली महिला के वकील उनके मुकदमे को सही प्रक्रिया को नहीं अपनाया, जिसके कारण इस केस की सुनवाई नहीं की जा सकती है।
4 बच्चों के पिता हैं रोनाल्डो
जार्जिना रोड्रिगेज और रोनाल्डो की एक बेटी हैं जिनका नाम अलाना मार्टिना हैं। उनका जन्म नवंबर 2017 में हुआ था। इसके अलावा रोनाल्डो जुड़वा बच्चे ईवा और मातेओ के भी पिता हैं, जिनका जन्म जून 2017 में सरोगेट से हुआ था। वहीं, उनके बेटे क्रिस्टियानो जूनियर की मां उनकी पूर्व पार्टनर हैं, जिसका नाम रोनाल्डो ने आज तक सार्वजनिक रूप से नहीं बताया है।
पिछले दिनों रोनाल्डो के नवजात बेटे का निधन हो गया था। रोनाल्डो और जॉर्जिना ने अक्टूबर में कहा था कि वह जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ने फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। इन्हीं में से एक बेटे का निधन हो गया था। वहीं, बेटी सुरक्षित और अच्छी हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.