रैंकिंगसीरीज जाग्रेब ओपन में पहलवानों की भागीदारी को मिली मंजूरी: WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का विरोध करने वाले पहलवान विनेश- बजरंग भी टीम में
- Hindi News
- Sports
- Wrestler Vinesh Bajrang, Who Opposed WFI President Brij Bhushan Singh, Is Also In The Team
दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय पहलवान जाग्रेव रेसलिंग रैंकिंग सीरीज में भाग लेंगे। खेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। यह रैंकिंग चैंपियनशिप 1 से 5 फरवरी तक क्रोएशिया में होना है। इस रैंकिंग चैंपियनशिप में 13 पुरुष पहलवान फ्री स्टाइल में, जबकि 11ग्रीको रोमन में भाग लेंगे। वहीं 12 विमेंस रेसलर्स फ्री स्टाइल में भाग लेंगी।
निगरानी समिति ने पहलवानों के नामों की सिफारिश
पहलवानों के नामों की सिफारिश खेलमंत्रालय की ओर से गठित निगरानी समिति ने की। दरअसल हाल ही ओलिंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया सहित कई पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को हटाने की मांग की थी। यही नहीं विमेंस रेसलर्स ने फेडरेशन के अध्यक्ष और कोचों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाया था। जिसके बाद खेल मंत्रालय ने बॉक्सर मैरीकॉम की अध्यक्षता में निगरानी समिति बनया था। यह समिति जांच पूरी होने तक कुश्ती संघ का काम देखने के साथ ही कुश्ती फेडरेशन के अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच भी करेगी।
ओलिंपिक मेडल विजेता मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम के साथ इस समिति में चार अन्य सदस्यों में ओलिंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त, ध्यानचंद अवॉर्डी तृप्ती मुरगुंडे, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) की सदस्य राधिका श्रीमन के अलावा TOPS कमेटी के पूर्व-सीईओ कमांडर राजेश राजगोपालन को भी शामिल किया गया।
आरोप लगाने वाले पहलवान भी टीम में शामिल
रेसलिंग रैंकिंग चैंपियनशिप में कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाने वाली पहलवान विनेश फोगट, अंशु मलिक के साथ ही टोक्यो ओलंपियन रवि कुमार दहिया, बजरंग पुनिया और दीपक पुनिया के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले पहलवान शामिल हैं।
IOA की जांच समिति की अध्यक्ष भी मैरी कॉम
उधर, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने भी पहलवानों के आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी बनाई है। इस कमेटी में बॉक्सर मेरीकॉम, तीरंदाज डोला बनर्जी, बैडमिंटन प्लेयर अलकनंदा अशोक, फ्रीस्टाइल कुश्तीबाज योगेश्वर दत्त, भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव और दो वकील शामिल हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.