पानीपत2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश की राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश के शीर्ष पहलवानों का धरना गुरुवार को 12वें दिन भी जारी है। बुधवार की रात को पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की झड़प भी हुई।
विनेश फोगाट के भाई समेत दो पहलवानों के सिर पर चोट भी लगी। जिसके बाद रोती-बिलखती महिला खिलाड़ियों ने देशवासियों ने साथ मांगा। बजरंग पुनिया ने जंतर-मंतर तक ट्रैक्टर पर पहुंचने की अपील की।
पहलवानों की इस अपील पर सुबह होते-होते हजारों-लाखों लोगों का समर्थन उन्हें मिलने लगा। पहलवानों के साथ अब सियासी दिग्गज भी मैदान में डट गए हैं। उनके समर्थन में विपक्ष के तमाम बड़े चेहरों ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
सुप्रीम कोर्ट ने WFI अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ महिला रेसलर्स की याचिका की सुनवाई गुरुवार को बंद कर दी। अदालत ने कहा कि महिला रेसलर्स को सुरक्षा दी गई है। उनकी मांग बृजभूषण पर FIR दर्ज करने की थी, जो पूरी हो चुकी है। अब कोई और मसला हो तो याचिकाकर्ता हाईकोर्ट या निचली अदालत में जा सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला तब आया है, जब जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई है। जंतर-मंतर पर बुधवार देर रात हुई झड़प में पहलवान राकेश यादव और विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत को चोटें आई हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि रेसलर पर बल प्रयोग नहीं किया गया, 5 पुलिसवाले घायल हुए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.