रूस पर नई डिजिटल स्ट्राइक: RT और स्पूतनिक यूट्यूब चैनल को यूरोप में ब्लॉक करेगा गूगल, विज्ञापन पर पहले ही लगा दी है रोक
नई दिल्ली9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच अब गूगल भी अहम रोल प्ले कर रहा है। गूगल ने अनाउंस किया है कि वो रूस के RT और स्पूतनिक यूट्यूब चैनल को यूरोप में ब्लॉक करेगा। यूरोप के बाहर इन चैनल को देखा जा सकेगा। गूगल ने रूस के सरकारी मीडिया इंस्टीट्यूशन RT और दूसरे चैनलों को अपने प्लेटफॉर्म से पैसा कमाने से पहले ही रोक दिया है। कंपनी ने बताया कि वेबसाइटों और ऐप्स के वीडियो पर विज्ञापनों से पैसा मिलने पर रोक लगा दी है।
रूस की गूगल के प्लेटफॉर्म से इनकम नहीं होगी
गूगल से पहले यूट्यूब ने रूसी सरकार के मीडिया संस्थान RT सहित कई रूसी चैनलों को अपने वीडियो के साथ चलने वाले विज्ञापनों से पैसा कमाने पर रोक लगा दी थी। यूट्यूब ने कहा कि यूट्यूब कई चैनलों के मॉनेटाइज पर रोक लगा रहा है। जिसमें यूरोपीय संघ के हाल के प्रतिबंधों में शामिल कई रूसी चैनल भी शामिल हैं।
रूसी सरकार पर प्रोपेगेंडा के आरोप भी लगे
पिछले कई साल से यूट्यूब पर रूसी सरकार से संबंध रखने वाले चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा जाता रहा है। उन पर आरोप लगता रहा है कि वे प्रोपेगेंडा फैलाते हैं, और इससे उनको लाभ हासिल नहीं होना चाहिए। एक अनुमान के हिसाब से रूस को दिसंबर 2018 तक दो साल में 26 यूट्यूब चैनल्स के विज्ञापनों से 7 मिलियन से 32 मिलियन डॉलर हासिल हुए थे। यूरोपीय संघ ने बुधवार को मार्गरीटा सिमोनियन सहित कुछ व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।
गूगल ने यूक्रेन में मैप्स में लाइव लोकेशन को ब्लॉक किया
गूगल ने यूक्रेन में कुछ गूगल मैप्स टूल्स को अस्थायी रूप से डिसेबल कर दिया है। इन टूल्स के जरिए लाइव ट्रैफिक की स्थिति और विभिन्न स्थानों पर कितनी भीड़ हो सकती है, ये जानने में मदद मिलती थी। अल्फाबेट इंक की कंपनी गूगल ने इस बारे में जानकारी दी है। इससे पहले गूगल रूस के सरकारी मीडिया इंस्टीट्यूशन को अपने प्लेटफॉर्म पर कमाई करने से रोक चुका है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.