रीवेंज टूरिज्म: कोरोना के चलते घर में रहने के बाद अब रिकॉर्ड तोड़ यात्राएं कर रहे भारतीय, दिल्ली-श्रीनगर बना तीसरा बिजी एयररूट
- Hindi News
- Business
- Indians Are Now Traveling Record Breaking, Delhi Srinagar Becomes The Third Busy Air Route
नई दिल्ली19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना की वजह से दो साल तक घरों में फंसे रहने के बाद इन गर्मियों में लोग रीवेंज टूरिज्म पर निकल रहे हैं। न सिर्फ देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों, बल्कि अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशंस पर भी भारतीयों का जमघट लगा हुआ है। पर्यटकों के चलते दिल्ली-श्रीनगर एयर रूट अप्रैल में देश का तीसरा सबसे बिजी रूट बन गया, जो कि अमूमन टॉप-10 में भी नहीं रहता है। वहीं, थाईलैंड में आने वाले पर्यटकों में भी सबसे बड़ी संख्या भारतीयों की है।
विमानन नियामक DGCA से मिले डेटा के मुताबिक, अप्रैल में 2.74 लाख पैसेंजर्स ने दिल्ली और श्रीनगर के बीच हवाई यात्रा की। यह दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-बेंगलुरू के अलावा किसी भी अन्य रूट से ज्यादा है। इतना ही नहीं, दो और टूरिस्ट डेस्टिनेशन दिल्ली-गोवा और मुंबई-गोवा भी टॉप-10 में एयर रूट्स में शामिल हुए हैं। दिल्ली-श्रीनगर और दिल्ली-गोवा रूट्स ने बेंगलुरू-हैदराबाद और दिल्ली-अहमदाबाद रूट को टॉप-10 से बाहर कर दिया।
श्रीनगर में होम स्टे बुकिंग कोविड के पहले से 4 गुना तक बढ़ी
देश के सबसे बड़े ट्रैवल पोर्टल मेकमाईट्रिप के प्रवक्ता ने कहा कि इस समय दिल्ली से श्रीनगर की सर्चिंग मुंबई-बैंगलुरू जैसे बिजनेस ट्रैफिक वाले रूट से भी ज्यादा हो रही है। देश के सभी प्रमुख शहरों से श्रीनगर की फ्लाइट सर्च होने के अलावा श्रीनगर में होटलों और होम स्टे की बुकिंग में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। श्रीनगर में होम स्टे बुकिंग कोविड के पहले से 4 गुना तक बढ़ गई है। एयर ट्रैवल में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने के मामले में गोवा लगातार टॉप डेस्टिनेशन में बना हुआ है।
कश्मीर घाटी में 2022 के पहले 4 महीनों में रिकॉर्ड 6.05 लाख टूरिस्ट आए
जम्मू-कश्मीर सरकार के डेटा के मुताबिक, कश्मीर घाटी में 2022 के पहले 4 महीनों में रिकॉर्ड 6.05 लाख टूरिस्ट आए। यह बीते साल की इसी अवधि की तुलना में 5 गुना अधिक है। यह आंकड़ा बढ़ता गया और जून के पहले हफ्ते तक पर्यटकों की संख्या 10 लाख से ऊपर निकल गई।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.