रिहैब के लिए NCA पहुंचे रोहित शर्मा की क्लास: PHOTOS में देखें अंडर-19 खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आए हिटमैन
एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया के वनडे और टी-20 के कप्तान रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं। चोट से उबरने के लिए ये खिलाड़ी इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब के लिए पहुंचे हैं। यहां भारत की अंडर-19 टीम भी एशिया कप के लिए तैयारी कर रही है।
इस दौरान रोहित शर्म इन युवा खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आए। BCCI ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी। अंडर-19 टीम को 23 दिसंबर से UAE में एशिया कप खेलना है। रोहित ने भी इन खिलाड़ियों के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य के साथ अच्छी बातचीत रही।
NCA में लगाए गए कैम्प में अंडर-19 टीम के 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ये खिलाड़ी 19 दिसंबर तक कैम्प का हिस्सा होंगे।
टेस्ट टीम में रोहित की खलेगी कमी
26 दिसंबर से टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी। ये सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाली है। साउथ अफ्रीका एकमात्र ऐसी टीम है जिसकी सरजमीं पर टीम इंडिया आज तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है।
विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 का कप्तान बनाया गया है। इसके बाद दोनों खिलाड़ी लगातार विवादों में हैं।
साउथ अफ्रीका की पिच स्विंग, गति और उछाल के लिए जानी जाती है। यहां टीम इंडिया के बल्लेबाज बहुत संघर्ष करते हैं। वहीं, पिछले एक साल से रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में कमाल के फॉर्म में हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका में इस खिलाड़ी की कमी खलेगी।
वनडे सीरीज तक फिट हो सकते हैं हिटमैन
ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा वनडे सीरीज तक फिट हो सकते हैं। वनडे टीम की कप्तानी रोहित को ही दी गई है। अगर वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हैं तो ये पहला मौका होगा जब विराट कोहली रोहित की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे।
रोहित अभी हाल ही में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे।
टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे। BCCI ने कहा था कि रोहित को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और वह टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
एशिया कप के लिए अंडर-19 टीम की कमान दिल्ली के यश धुल को दी गई है। भारत को पहला मैच 23 दिसंबर को खेलना है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.