- Hindi News
- Business
- RIL Shares Fell More Than 3% To 2417, Now Eyes On Auction Of AGM And 5G Spectrum
नई दिल्ली8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पहली तिमाही में मजबूत प्रदर्शन के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली। RIL करीब 3% टूटकर 2420 रुपए से भी नीचे पहुंच गया। हालांकि ज्यादातर एक्सपर्ट्स का कहना है कि RIL के शेयर में तेज गिरावट खरीदारी का एक अच्छा मौका है। उनका यह भी मानना है कि रिजल्ट के बाद अब फोकस RIL की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) और 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी पर शिफ्ट हो गया है।
RIL के लिए ओवरऑल सेंटीमेंट पॉजिटिव
मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश दीवान के मुताबिक, RIL के लिए ओवरऑल सेंटीमेंट पॉजिटिव बने हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि रिलायंस के शेयर में रिजल्ट के बाद हमेशा बिकवाली देखने को मिली है और इस बार भी इसी ट्रेंड को रिपीट किया गया है। यहां से करीब 100-120 रुपए नीचे आप शायद कुछ लंबी अवधि की खरीदारी देखेंगे क्योंकि ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।
RIL का टारगेट प्राइस 3,170 रुपए
जेपी मॉर्गन का RIL के लिए टारगेट प्राइस 3,170 रुपए है, जो मौजूदा बाजार भाव से 26% ऊपर है। मॉर्गन स्टैनली ने भी 3015 रुपए का टारेगट दिया है। जेफरीज का टारगेट 2960 और CLSA ने 2950 रुपए का टारगेट दिया है। हालांकि, मैक्वेरी ने ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग के साथ रिलायंस के शेयरों के लिए अपना टारगेट प्राइस घटाकर 2,000 रुपए कर दिया है।
रिलायंस का मुनाफा 46.3% बढ़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 30 जून 2022 को खत्म पहली तिमाही (Q1) के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए थे। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 46.3% बढ़कर 17,955 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में ये 12,273 करोड़ रुपए था। ऑपरेशन से रेवेन्यू 54.54% बढ़कर 2,23,113 लाख करोड़ रुपए हो गए जो पिछले साल 1,44,372 करोड़ रुपए थे।
कंपनी के जून तिमाही के प्रदर्शन में मजबूती रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल डिवीजन से आई, जिसने टाइट ग्लोबल एनर्जी मार्केट में अपना अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही राजस्व दर्ज किया। रिलायंस के ऑयल टू केमिकल (O2C) सेगमेंट का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस मजबूत रहा। इस कारण ऑपरेटिंग प्रॉफिट 62.6% बढ़कर 19,888 करोड़ रुपए हो गया।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.