रिलायंस इंडस्ट्रीज Q2 रिजल्ट: कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13,656 करोड़ रु रहा, जियो का मुनाफा 28% बढ़कर 4,518 करोड़ रु हुआ
- Hindi News
- Business
- Reliance Industries Q2 Consolidated Net Profit Flat On year At Rs 13,656 Crore
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सितंबर 2022 को खत्म दूसरी तिमाही (Q2) के रिजल्ट शुक्रवार (21 अक्टूबर) को घोषित किए। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 0.18 % घटकर 13,656 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में ये 13,680 करोड़ रुपए था। ऑपरेशन से रेवेन्यू 33.7% बढ़कर 2.32 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल 1.2 लाख करोड़ रुपए था।
कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रोफिट 14.5% बढ़कर 34,663 करोड़ रु हुआ
एनालिस्टों ने लाभ में 12% की बढ़त के साथ 15,263 करोड़ रुपए और बिक्री में 34% की ग्रोथ के साथ 2.25 लाख करोड़ रुपए की उम्मीद की थी। रिलायंस ने कहा, ‘जुलाई में सरकार द्वारा लगाए गए स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी के बाद भी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रोफिट 14.5% बढ़कर 34,663 करोड़ रुपए हो गया।
एक्साइज ड्यूटी से कंपनी को 4,039 करोड़ रु का नुकसान
कंपनी ने कहा कि रिफाइंड प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर सरकार के स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी से सितंबर तिमाही में कंपनी को 4,039 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। कंपनी ने कहा कि स्पेशल एक्साइज ड्यूटी के प्रभाव को छोड़कर, रिपोर्ट की गई तिमाही में कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रोफिट 27.8% बढ़कर 38,702 करोड़ रुपए हो गया।
मैं अपने कंज्यूमर बिजनेस के रिकॉर्ड प्रदर्शन से खुश हूं: मुकेश अंबानी
कुल मिलाकर, कंपनी के कंसोलिडेटेड लेवल पर ऑपरेटिंग प्रोफिट को बढ़ने में रिलायंस रिटेल और जियो प्लेटफॉर्म्स के रिकॉर्ड तिमाही के ऑपरेटिंग प्रोफिट से मदद मिली है। मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मैं अपने कंज्यूमर बिजनेस के रिकॉर्ड प्रदर्शन से खुश हूं, जो हर तिमाही में नए रिकॉर्ड्स बना रहे हैं।’
कंपनी का नेट डेट बढ़कर 93,253 करोड़ रुपए हुआ
रिलायंस ने कहा कि 30 सितंबर 2022 तक उसका टोटल आउटस्टैंडिंग डेट 2.94 लाख करोड़ रुपए था, जबकि कैश और कैश इक्विवेलेंट्स 2.01 लाख करोड़ रुपए थे। इसलिए कंपनी का नेट डेट बढ़कर 93,253 करोड़ रुपए हो गया।
जियो प्लेटफॉर्म
रिलायंस के डिजिटल सर्विसेस बिजनेस, जिसमें जियो भी शामिल है। कंपनी के इस बिजनेस ने दूसरे क्वार्टर अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सेगमेंट का ऑपरेटिंग प्रोफिट तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 5.1% बढ़कर 12,011 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी को यह फायदा नए कस्टमर्स के जुड़ने और टेलीकॉम सब्सिडरी में हालिया टैरिफ बढ़ोतरी के प्रोफिट से हुआ है।
रिलायंस जियो ने सितंबर तिमाही में 7.7 मिलियन नए कस्टमर्स जोड़े हैं। जिससे इसका टोटल यूजर्स बेस 30 सितंबर तक 427.6 मिलियन हो गया है। डिजिटल सर्विसेस के बिजनेस के ऑपरेटिंग मार्जिन में भी सुधार हुआ है। इस तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 49.5% हो गया है, जो पिछली तिमाही में 48.7% था।
ऑर्गेनाइज्ड रिटेल
रिलायंस के ऑर्गेनाइज्ड रिटेल सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली। इस सेगमेंट का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 44.5% बढ़कर 57,694 करोड़ रुपए हो गया। रिलायंस ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसके स्टोर्स में 180 मिलियन से ज्यादा लोग पहुंचे थे। इस तिमाही में कंपनी ने 795 नए स्टोर्स खोले। इसके बाद अब रिलायंस रिटेल स्टोर्स की कुल संख्या 16,617 हो गई है।
ऑयल टू केमिकल (O2C)
रिलायंस के ऑयल टू केमिकल (O2C) बिजनेस की सेल्स 32.5% बढ़कर साल-दर-साल आधार पर 1.6 लाख करोड़ रुपए हो गई है। हालांकि, ग्लोबल रिफाइनिंग मार्जिन और सरकार के स्पेशल एक्साइज ड्यूटी में गिरावट के बाद भी इस सेगमेंट का ऑपरेटिंग प्रोफिट सालाना आधार पर 5.9% गिरकर 11,968 करोड़ रुपए रहा। M&A के लिए स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) रिफाइनरी की प्राइमरी और सेकेंडरी यूनिट्स के नियोजित बदलाव के साथ बिक्री के लिए रिलायंस का प्रोडक्शन साल-दर-साल 3.6% कम रहा।
ऑयल एंड गैस
इस तिमाही के दौरान डोमेस्टिक नेचुरल गैस की कीमतों में उछाल से रिलायंस के ऑयल और गैस प्रोडक्शन बिजनेस को फायदा हुआ है। इस सेगमेंट का रेवेन्यू साल-दर-साल 134.4% बढ़कर 3,853 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं इस तिमाही में सेगमेंट का ऑपरेटिंग प्रोफिट सालाना आधार पर लगभग तीन गुना बढ़कर 3,171 करोड़ रुपए हो गया। जबकि इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 17.2% बढ़कर 82.3% हो गया है। तिमाही के दौरान सेगमेंट ने 43.6 बिलियन क्यूबिक फीट के बराबर प्रोडक्शन किया, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह 52 बिलियन क्यूबिक फीट के बराबर था।
मीडिया
इस तिमाही में रिलायंस के मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग बिजनेस का रेवेन्यू साल-दर-साल 11.7% बढ़कर 1,549 करोड़ रुपए हो गया है। इस सेगमेंट का ऑपरेटिंग प्रोफिट सालाना आधार पर 87.4% घटकर 32 करोड़ रुपए रह गया। जबकि इसका ऑपरेटिंग मार्जिन घटकर 2.1% हो गया है, जो एक साल पहले 18.2% था।
बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 21 अक्टूबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.2% की गिरावट के साथ 2,470 रुपए पर बंद हुए।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.