रिलांयस ने रिटेल फूड बिजनेस में रखा कदम: ब्रिटेन की ‘प्रेट ए मेंजर’ फूड चेन से मिलाया हाथ, देश में खोलेगी इसके शॉप
- Hindi News
- Business
- Reliance ; Mukesh Ambani ; UK’s ‘Pret A Manger’ Food Chain Joins Hands, Will Open Its Shops In The Country
नई दिल्लीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रिलायंस इंडस्ट्रीज तेजी से अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। पोर्टफोलियो के विस्तार की इसी रणनीति के तहत अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिटेल फूड बिजनेस में कदम रखा है। रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने इस सिलसिले में ग्लोबल फ्रेस फूड एण्ड ऑर्गनिक कॉफी चेन ‘प्रेट ए मेंजर’ (Pret A Manger) से हाथ मिलाया है। प्रेट ए मेंजर ब्रिटेन की कंपनी है, जिसके अभी तक यूके, यूएस, यूरोप और एशिया सहित 9 देशों में 550 शॉप हैं।
भारत में रिलायंस के हाथों में होगी इसकी कमान
रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड प्रेट ए मेंजर को भारत में लॉन्च कर पूरे देश में इसके शॉप खोलेगा। प्रेट ए मेंजर ने अपना पहला शॉप 1986 में लंडन में खोला था। कंपनी हेन्ड मेड फूड और फ्रेश रेडी टू मेड फूड सर्व करती है।
हाल ही में प्लास्टिक लेग्नो SPA के साथ जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट साइन किया
रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (RBL) ने भारत में टॉय मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए प्लास्टिक लेग्नो SPA के साथ जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट साइन किया था। इसके जरिए RBL को भारत में प्लास्टिक लेग्नो के टॉय मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की 40% हिस्सेदारी मिलेगी। प्लास्टिक लेग्नो SPA का ओनर इटली का सुनिनो ग्रुप है, जो यूरोप में करीब 25 सालों से टॉय मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.