रियल्टी में 9 साल की सबसे तेज सेल्स ग्रोथ: जनवरी-जून के बीच सालाना आधार पर मकानों की बिक्री बढ़ी, 8 बड़े शहरों में 60% का जोरदार इजाफा
- Hindi News
- Business
- Strong Growth Of 60% In House Sales In 8 Major Cities On A Yearly Basis Between January June
नई दिल्ली12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इस साल अब तक रिहायशी प्रॉपर्टी के बाजार ने तेज रफ्तार देखी। नाइट फ्रैंक इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहली छमाही (H-1) में 8 बड़े शहरों में 1,58,705 मकान बिके। इसके मुकाबले 2021 की पहली छमाही में इन शहरों में 99,416 घर बिके थे। इस हिसाब से बिक्री 60% बढ़ी, जो 9 साल की सबसे तेज सेल्स ग्रोथ है। इस बीच मकानों के दाम भी 6% तक बढ़े हैं।
बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-जून के बीच दिल्ली-एनसीआर यानी दिल्ली और इससे सटे नोएडा, गुरुग्राम व गाजियाबाद जैसे शहरों में मकानों की बिक्री सबसे ज्यादा 154% बढ़ी। इस दौरान 8 बड़े शहरों में ऑफिस स्पेस की बिक्री भी 107% बढ़कर 2.53 करोड़ वर्ग फुट के स्तर पर पहुंच गई।
अब देश के आर्थिक हालात तय करेंगे रिहायशी प्रॉपटी मार्केट की चाल
पहली छमाही में ब्याज दर चक्र बदल गया। इससे ग्राहकों की क्षमता प्रभावित हुई। साल के बाकी महीनों में अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन पर बहुत कुछ निर्भर करेगा क्योंकि इससे मकान खरीदारों की आय और मांग सीधे प्रभावित होगी।- शिशिर बैजल, चेयरमैन-एमडी, नाइट फ्रैंक इंडिया
रिटेल मॉल्स की रेंटल इनकम इस साल 30 फीसदी बढ़ने के आसार
वित्त वर्ष 2022-23 में मॉल डेवलपरों की रेंटल इनकम सालाना 30% बढ़ने की संभावना है। रेटिंग एजेंसी इक्रा के मुताबिक, इस सेगमेंट में किराये से आय 2019-20 के रिकॉर्ड लेवल से भी 4-6% ऊपर निकल सकती है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.