रियलमी C35 मिड बजट फोन लॉन्च: इसमें स्टोरेज ऑप्शन के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी, कीमत 11999 रुपए से शुरू
- Hindi News
- Tech auto
- Realme C35 Launched With Triple Rear Cameras In India: Know All About It’s Price, Specifications
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रियलमी C35 आज भारत में लॉन्च हो गया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन C सीरीज का पहला फोन है, जो 50MP कैमरे के साथ आता है। इस फोन के कुछ फीचर्स कंपनी ने पहले ही टीज किए थे। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी C25 का अपग्रेड वर्जन है। स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन का मुकाबला रेडमी 10 प्राइम, मोटो E40 और सैमसंग गैलेक्सी M12 से होगा।
रियलमी C35 की कीमत
रियलमी C35 को कंपनी ने पिछले महीने थाइलैंड में पेश किया था। वहां इस फोन की कीमत THB 5,799 (लगभग 13,500 रुपए) है। भारत में यह फोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 4GB रैम + 64GB और 4GB रैम + 128GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपए है। वहीं फोन का टॉप एंड वेरिएंट 12,999 रुपए में आएगा। फोन को दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन में खरीद सकेंगे। पहली सेल में फोन को पेटीएम से खरीदने पर 1,000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। इस फोन की पहली सेल 12 मार्च को दिन के 12 बजे से होगी।
रियलमी C35 के स्पेसिफिकेशंस
- रियलमी के इस फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही, फोन का डिजाइन रियलमी 9 सीरीज की तरह ही है।
- यह बजट फोन यूनीसोक T616 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6GB तक का रैम और 128GB तक का स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सटेंड कर सकेंगे।
- रियलमी C35 के बैक में तीन कैमरे मिलते हैं। फोन में 50MP का प्राइमरी यानी मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन के बैक में एक B&W और एक 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4 LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.0, GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.