रियलमी नार्जो 50A प्राइम बजट फोन लॉन्च: कंपनी का दावा- इसकी दमदार बैटरी से 49 घंटे का कॉलिंग बैकअप मिलेगा, साइड के फिंगप्रिंट स्कैनर से फोन अनलॉक होगा
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रियलमी ने आज भारत में रियलमी नार्जो 50A प्राइम लॉन्च कर दिया है। फोन नार्जो 50A सीरीज के स्मार्टफोन्स में शामिल हो गया है, अभी इस सीरीज में रियलमी नार्जो 50, रियलमी नार्जो 50i और रियलमी नार्जो 50A शामिल हैं। नए लॉन्च स्मार्टफोन में एक 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी मिलती है। दमदार बैटरी की मदद से इसमें 49 घंटे का कॉलिंग बैकअप मिलेगा।
रियलमी नार्जो 50A प्राइम में चार्जर नहीं मिलेगा
रियलमी नार्जो 50A प्राइम में कंपनी ने चार्जर नहीं दिया है। इस तरह ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन बन गया है जिसे कंपनी बिना चार्जर के शिपिंग कर रही है। चार्जर न लाने के पीछे कंपनी का कहना है कि वह एन्वायर्नमेंट ई-वेस्ट से बचाना चाहती है। कंपनी ने अब चार्जर की जगह पर फोन के प्रोसेसर, डिस्प्ले और स्क्रीन रिजोल्यूशन पर ज्यादा फोकस किया है। कंपनी ने कहा है कि हम नार्जो 50A प्राइम के नए यूजर्स को अपने घरों में अपने मौजूदा चार्जिंग प्लग का इस्तेमाल जारी रखेंगे।
रियलमी नार्जो 50A प्राइम कीमत
रियलमी नार्जो 50A प्राइम भारत में सिंगल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में मिलता है, इसकी भारत में कीमत 12,499 रुपए है। हालांकि अमेजन इंडिया पर इसे 10,499 रुपए में लिस्ट किया गया है। डिवाइस 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे रियलमी डॉट कॉम और अमेजन इंडिया के जरिए भारत में बिक्री के लिए मिलेगा। यह फ्लैश ब्लू और फ्लैश ब्लैक कलर वैरिएंट में आता है।
कंपनी का दावा है कि फोन की दमदार बैटरी की मदद से आप 17.2 घंटे यूट्यूब, 19.3 घंटे का वॉट्सऐप, 49 घंटे की कॉलिंग 85.4 घंटे स्पोटिफाई और 8.1 घंटे तक गेमिंग कर पाएंगे।
रियलमी नार्जो 50A प्राइम स्पेसिफिकेशंस
- रियलमी नार्जो 50A प्राइम 6.6-इंच के फुल HD + डिस्प्ले मिलता है, जिसका रैजोल्यूशन 2408×1080 पिक्सल, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
- फोन में यूनीसोक T612 प्रोसेसर मिलता है जो 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज स्पेस के साथ आता है।
- स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक B&W सेंसर और एक मैक्रो सेंसर होता है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
- फोन में 18W चार्जर के सपोर्ट के मिलता है, यह 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट करता है। दमदार बैटरी की मदद से आप 17.2 घंटे का यूट्यूब, 19.3 घंटे का वॉट्सऐप, 49 घंटे की कॉलिंग 85.4 घंटे स्पोटिफाई और 8.1 घंटे तक गेमिंग कर पाएंगे।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.