राहुल चाहर घिरे विवाद में: अंपायर से भिड़े राहुल चाहर, गुस्से में फेंका चश्मा, देखें VIDEO
ब्लोमफोंटेन19 मिनट पहले
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में चल रहे चार दिवसीय मुकाबले के दूसरे दिन राहुल अंपायर के साथ बदसूलकी को लेकर विवादों में घिर गए हैं। दरसअल भारतीय ए टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। भारतीय ए टीम साउथ अफ्रीका ए टीम के साथ चार दिवसीय मैच खेल रही है। घटना मैच के 128 वें ओवर की है। जब राहुल चाहर ने बल्लेबाजी कर रहे साउथ अफ्रीका ए टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्वेशीले को गेंदबाजी की। गेंद उनके पैड पर लगी। राहुल ने LBW की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया। अंपायर की ना सुनते ही चाहर भड़क गए। उन्होंने पहले अंपायर से बहस की और उसके गुस्से में चश्मा उतारकर जमीन पर फेंक दिया।
चाहर ने लिए एक विकेट
राहुल चाहर ने मैच 125 रन देकर 1 विकेट लिए। उनका इकोनॉकी रेट 4.38 प्रति ओवर रहा। नवदीप सैनी और अरजान नगववासाला ने 2-2 विकेट लिए, जबकि उमरान मलिक ने एक विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका ए ने बनाए 509 रन
इससे पहले साउथ अफ्रीका ए ने 509 रन पर अपनी पारी घोषित की। कप्तान पीटर मलान ने 163 और टोनी डी जोर्जी ने 117 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर क्वेशीले ने 82 रनों का योगदान दिया। जेसन स्मिथ ने 52 और जॉर्ज लिंडे ने 51 रन बनाए।
दूसरे दिन तक भारत ने 4 विकेट पर 308 रन बना लिए
भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 308 रन बना लिए हैं। अभी भी भारतीय टीम 201 रन से पीछे है। कप्तान प्रियांक पांचाल ने 171 गेंद पर 96 रन की पारी और अभिमन्यु ईश्वरन ने 209 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली है। वहीं पृथ्वी शॉ ने 45 गेंदों में ताबड़तोड़ 48 रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.