राशिद की हैट्रिक, रिंकू के 5 छक्कों से जीता कोलकाता: फर्ग्यूसन ने 154+ किमी स्पीड से बॉल फेंकी, जगदीसन का बेहतरीन कैच; देखें मोमेंट्स
अहमदाबाद30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बना लिए थे।
आखिरी 6 गेंदों पर KKR को 29 रन की जरूरत थी। पहली बॉल पर सिंगल आया और बाकी 5 गेंदों पर रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाए और कोलकाता को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। उनसे पहले गुजरात के राशिद खान ने मैच में हैट्रिक भी ली थी। मैच खत्म होने के बाद KKR के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर ने वीडियो कॉल कर रिंकू और टीम को बधाई दी। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
1. लॉकी फर्ग्यूसन ने IPL 2023 की फास्टेस्ट बॉल
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात के खिलाफ मैच में टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्यूसन को मौका दिया। उन्होंने अपने स्पेल की दूसरी ही गेंद को इस IPL सीजन की फास्टेस्ट बॉल साबित कर दिया। उन्होंने 154.1 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गुजरात के ओपनर रिद्धिमान साहा को बॉलिंग की। इस ओवर में उन्होंने 3 बार 150 प्लस की स्पीड से बॉल फेंकी।
हालांकि फर्ग्यूसन मैच में एक भी विकेट नहीं ले सके। उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवर में 40 रन दिए।
कोलकाता के लॉकी फर्ग्यूसन ने 154.1 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉलिंग की।
2. 21 बॉल में विजय शंकर की फिफ्टी
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या बीमार होने के कारण कोलकाता के खिलाफ मैच नहीं खेल सके। उनकी जगह राशिद खान ने कप्तानी की और विजय शंकर को प्लेइंग-11 में मौका मिला। शंकर पिछले दोनों मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर बने थे। शंकर ने KKR के खिलाफ मिले मौके को भुनाया और 21 बॉल में ही फिफ्टी लगा दी।
शंकर ने 24 बॉल में 63 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के। इतना ही नहीं उन्होंने पहली पारी के 19वें ओवर में 24 और 20वें ओवर में 19 रन बटोरे और टीम का स्कोर 204 तक पहुंचाया।
गुजरात टाइंटस के विजय शंकर ने 21 बॉल में फिफ्टी लगी दी। यह IPL में गुजरात की तरफ से फास्टेस्ट फिफ्टी रही।
3. आंद्रे रसेल के विकेट का कॉन्ट्रोवर्सियल DRS
205 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता को 24 बॉल में 50 रन की जरूरत थी। विस्फोटक बैटर आंद्रे रसेल रिंकू सिंह के साथ क्रीज पर मौजूद थे। लग रहा था कि रसेल आखिरी तक टिक कर कोलकाता को मैच जिता देंगे। लेकिन पहली ही बॉल राशिद खान ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। रसेल बॉल मिस कर गए और कीपर ने कैच पकड़ लिया।
कीपर भरत और राशिद ने विकेट की अपील की। अंपायर ने नॉटआउट का इशारा किया, टाइटंस ने रिव्यू ले लिया। रिप्ले में दिखा, बॉल बैट से लगकर कीपर के हाथों में गई थी। अल्ट्राएज टेक्नोलॉजी में आवाज का ग्राफ बढ़ता नजर आ तो रहा था, लेकिन बॉल और बैट के बीच काफी गैप थी। इस कारण विकेट के DRS पर कॉन्ट्रोवर्सी हुई।
आंद्रे रसेल इस गेंद पर आउट हुए। अल्ट्राएज में जब रिएक्शन दिखा, तब बॉल और बैट के बीच काफी गैप थी।
4. राशिद की पहली IPL हैट्रिक
205 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 16 ओवर में 155 रन बना लिए थे। आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर जैसे हिटर्स के सामने टारगेट पॉसिबल लग रहा था, तभी 17वें ओवर की शुरुआती 3 गेंदों पर राशिद खान ने हैट्रिक ले ली। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर रसेल को आउट किया। फिर दूसरे गेंद पर सुनील नरेन और तीसरी गेंद पर शार्दूल को LBW कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। यह राशिद की IPL में पहली और टी-20 क्रिकेट में चौथी हैट्रिक है।
राशिद ने उस ओवर में 2 ही रन दिए और अपने 4 ओवर का स्पेल 37 रन पर 3 विकेट के साथ खत्म किया। हैट्रिक मिलने से पहले राशिद ने 3 ओवर में बगैर विकेट के 35 रन दे दिए थे। इस ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 157/7 हो गया और उन्हें 18 बॉल में 48 रन की जरूरत दिखने लगी।
गुजरात के कप्तान राशिद खान ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दूल ठाकुर के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। इन विकेट के साथ उनके 3 मैचों में 8 विकेट हो गए और वह पर्पल कैप होल्डर में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं।
5. रिंकू के 5 छक्के और KKR जीत गया
राशिद की हैट्रिक के बाद टारगेट कोलकाता से दूर होता नजर आ रहा था। 18वें ओवर में मोहम्मद शमी ने 5 ही रन दिए, 19वें ओवर की शुरुआती 4 गेंदों 4 ही रन बने, लेकिन आखिरी 2 गेंदों पर रिंकू सिंह ने एक चौका और एक छक्का मार दिया। आखिरी ओवर में 29 रन की जरूरत थी। पहली बॉल पर उमेश यादव ने सिंगल लिया।
आखिरी 5 बॉल पर 28 रन की जरूरत थी। रिंकू 16 बॉल में 18 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। उन्होंने ओवर की बाकी 5 गेंदों पर लॉन्ग ऑफ, स्क्वेयर लेग, लॉन्ग ऑन और सामने की ओर 5 लंबे-लंबे छक्के लगाए और अपनी टीम को 3 विकेट से मैच जिता दिया।
कोलकाता के रिंकू सिंह ने 5 लगातार छक्के लगाकर KKR को मैच जिताया।
अब देखें मैच के कुछ और इंटरेस्टिंग फोटोज…
मैच खत्म होने के बाद कोलकाता के सभी खिलाड़ी ग्राउंड में रिंकू सिंह को गले लगाकर बधाई देने पहुंचे।
कोलकाता के लिए डेब्यू करने वाले नारायण जगदीसन ने 30-यार्ड सर्कल से बाउंड्री की और भागकर शानदार कैच पकड़ा। उनके कैच के बाद गुजरात के ओपनर रिद्धिमान साहा को पवेलियन लौटना पड़ा।
5 छक्के मारकर टीम को जीत दिलाने के बाद रिंकू कुछ इस तरह खुशी में डगआउट की तरफ दौड़ पड़े।
कोलकाता के लिए पिछले मैच में डेब्यू करने वाले लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने गुजरात के अभिनव मनोहर को बोल्ड कर दिया। कोलकाता में सुनील नरेन के अलावा उन्हें ही एक विकेट मिला।
205 रन के टारगेट के सामने कोलकाता के वेंकटेश अय्यर ने 26 बॉल में फिफ्टी जड़ी। वह 40 बॉल में 83 रन बनाकर आउट हुए।
रिंकू सिंह ने गुजरात के लेफ्ट आर्म पेसर यश दयाल के ओवर में 5 छक्के लगाए। यश और रिंकू दोनों यूपी से ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और दोनों की ही उम्र 25 साल है।
कोलकाता के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर ने वीडियो कॉल कर रिंकू सिंह और पूरी KKR टीम को जीत पर बधाई दी। अय्यर चोट के कारण इस सीजन का IPL नहीं खेल रहे हैं।
मैच खत्म होने के बाद KKR के कोच चंद्रकांत पंडित ने रिंकू सिंह को इस तरह गले से लगा लिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.