रायपुर में सचिन और साथियों की मस्ती: तेंदुलकर ने झील किनारे लिया कॉफी का मजा, रैना ने चलाई स्पीडबोट, बेटे के साथ मस्त अंदाज में दिखे युवराज
- Hindi News
- Local
- Chhattisgarh
- Raipur
- Sachin Tendulkar Suresh Raina Yuvraj Singh Sachin Tendulkar Drinks Coffee On The Lakeside Suresh Raina Drives A Speed Boat In Raipur Road Safety Cricket
रायपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया गया है। शनिवार को इस सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले क्रिकेट के भगवान तेंदुलकर और उनकी टीम के साथी मस्त अंदाज में नजर आए।
सचिन तेंदुलकर ने झील के किनारे कोने में एक झोपड़ी के नीचे कॉपी का मजा लिया। शांत झील से आती हवाओं के बीच पौधों के पास सचिन आराम से कॉफी की चुस्कियां ले रहे थे । मुस्कुराकर गुड मॉर्निंग कहते दिखे। रोड सेफ्टी में खेल रही इंडिया लीजेंड्स टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर हैं।
सुरेश रैना मस्ती भरे अंदाज में नजर आए। उन्होंने मनप्रीत गोनी के साथ बोटिंग की। स्पीड बोट खुद रैना चलाते नजर आए। हवा और झील के पानी को चीरते हुए स्पीड बोट चल रही थी और इसका मजा सुरेश रैना ले रहे थे।
बैठे बाकी साथियों को भी मजा आ रहा था । रैना ने इस वीडियो में फिल्म दिल चाहता है का थीम सॉन्ग बैकग्राउंड में प्ले किया।
टीम इंडिया ने रायपुर में पिछला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला था। इस दौरान युवराज सिंह ने ड्रेसिंग रूम में बेटे ओरियन के साथ काफी मस्ती की थी।
इसकी भी तस्वीरें सामने आई है । युवराज अपने बेटे को दूध पिलाते दिख रहे हैं, कंधे पर बैठाकर फनी पोज दे रहे हैं। युवराज की वाइफ हेजल ने बड़ी सी टीशर्ट नन्हे ओरियन को पहना दी है।
रायपुर के मैदान में आज उतरेंगे इंडिया लीजेंड्स
शुक्रवार को हुए मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज की टीम को रायपुर के वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 रनों से हरा दिया। अब इंडिया के साथ श्रीलंका फाइनल मैच खेलेगी। इससे पहले भी साल 2021 की सीरीज में श्रीलंका फाइनल में पहुंची थी और इंडिया ने श्रीलंका को हराया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.