राजस्थान Vs पंजाब की 10 रोमांचक PHOTOS: लिविंगस्टोन ने 97 मीटर दूर छक्का मारा, फिर अगली गेंद पर आउट हुए तो बॉलर अर्शदीप ने फ्लाइंग KISS देकर विदा किया
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Livingstone First Hit A Six From 97 Meters Away, Then Got Out On The Next Ball, Then Arshdeep Bid Farewell With A Flying KISS, Allen Caught A Swinging Catch In The Air
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मैच के पहली पारी के 20 ओवर और दूसरी पारी के 19 ओवर तक लग रहा था कि पंजाब किंग्स जीत जाएंगे। लेकिन आखिरी 6 गेंदों में पासा ही पलट गया। जितना रोमांचक मैच रहा, मैच दौरान उतने ही रोमांचक पल भी दिखे। देखिए रोमांच से भरी 10 तस्वीरें…
लियाम लिविंग्स्टोन पंजाब के बॉलर्स की जमकर धुनाई कर रहे थे। उन्होंने अर्शदीप की एक गेंद पर 97 मीटर का छक्का लगाया। लेकिन अगली गेंद पर वो आउट हो गए तो अर्शदीप ने उन्हें फ्लाइंग किस देकर विदा किया।
लिविंग्स्टोन का कैच फैबियन एलन ने हवा में गोता लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा।
राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी को पूर्व क्रिकेटर चंद्रकांत पंडित जूनियर गेल कहते हैं। इसने उनकी बात को साबित भी कर दिया। इनका नाम है महिपाल लोमरोर। इन्होंने एक ही ओवर में 24 रन बना दिया।
रियान पराग ने पंजाब के कप्तान केएल राहुल का एक आसान से कैच छोड़ दिया। राहुल ने 49 रन बनाए।
रियान पराग के कैच छोड़ने पर राजस्थान रॉयल्स के संगकारा समेत दूसरे मेंटर्स भी हैरान थे।
जब तीसरी बार चेतन साकरिया ने केएल राहुल का कैच छोड़ा तो पूरी राजस्थान की टीम निराश दिखने लगी। क्रिस मॉरिस ने आसमान की ओर से देकर अपनी निराशा जाहिर की।
कैच छोड़ने के बाद रियान पराग ने कई बार अच्छी फील्डिंग कर भरपाई की कोशिश की।
ये हैं राजस्थान के बॉलर कार्तिक त्यागी। इन्होंने आखिरी ओवर में 4 रन नहीं बनने दिए। आखिरी गेंद फेंकने के बाद वो थोड़े से भावुक हो गए।
मैच देखने के लिए राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा की पत्नी येहाली संगकारा भी नजर आईं। उनके साथ दूसरे खिलाड़ियों के परिवार के लोग भी बैठे थे।
IPL 2021 के दूसरे फेज में ऐसा पहली बार हुआ, जब बीच मैदान अंपायर को बॉल बॉक्स मंगाकर दूसरी गेंद चुननी पड़ी। यशस्वी जायसवाल ने स्टैंड में सिक्स मारा था और बॉल खो गई थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.