राजस्थान के अशोक को KKR ने 55 लाख में खरीदा: मां चाहती थी पढ़ लिखकर बने सरकारी नौकर, पिता ने खेती कर सिखाया क्रिकेट
जयपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान के खिलाड़ियों का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। यहां के युवा क्रिकेटरों में खरीदारों ने खूब दिलचस्पी दिखाई है। इसी में जयपुर के अशोक शर्मा का भी नाम शामिल है। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 55 लाख में खरीदा है। अशोक का जन्म जयपुर के रामपुरा गांव में हुआ था। अशोक अपनी घातक गेंदबाजी की वजह से पिछले लम्बे वक्त से क्रिकेट प्रेमियों के चहेते खिलाड़ी बन गए हैं।
कोच और माता-पिता की वजह से आज इस मुकाम पर
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में सिलेक्शन के बाद अशोक के घर और परिवार में खुशी का माहौल है। 2 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के प्रैक्टिस सेशन के लिए अशोक कोलकाता के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले दैनिक भास्कर से बातचीत में अशोक ने सिलेक्शन के लिए कोच पिता और माता की अहम भूमिका बताई। उन्होंने कहा कि बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौख था। लेकिन इस शौख को पूरा करने के लिए मेरे साथ मेरे परिवार ने भी काफी संघर्ष किया है। मेरे पिता पेशे से किसान हैं। ऐसे में परिवार की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत नहीं थी। लेकिन फिर भी मेरे पिता ने मुझे क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए एकेडमी ज्वाइन करवाई। जहां मेरे कोच ने मेरी तकनीक में काफी बदलाव करवाया। उसी का नतीजा है कि आज मेरा आईपीएल में सिलेक्शन हुआ है। अशोक ने कहा कि आईपीएल मेरे करियर की शुरुआत है। लेकिन भारतीय टीम के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता है।
अशोक के कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में सिलेक्शन के बाद रामपुरा गांव में खुशी का माहौल।
बीमारी ने कर दिया था परेशान
अशोक ने बताया की मैंने 2019 में राजस्थान अंडर -19 टीम में जगह बनाई। कोरोना की वजह से अगले साल कोई अंडर -19 क्रिकेट नहीं था। फिर 2021 में मेरे कोच विवेक यादव का निधन हो गया। उस साल मुझे अंडर- 23 संभावित में रखा गया। लेकिन तब में डेंगू से उबरा था। इस वजह से चैलेंजर ट्रॉफी में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सका और 2021-22 सीके नायडू ट्रॉफी टीम में जगह बनाने में असफल रहा।
दिशांत याग्निक की वजह से मिला मौका
इन सब के बीच राजस्थान रॉयल के खिलाडी रहे दिशांत याग्निक ने उन्हें आईपीएल 2022 के ट्रायल के लिए तैयार किया। उन्होंने ही मेरे गेंदबाजी वीडियो को आईपीएल फ्रेंचाइजी को भेजा था। मुझे तब केकेआर और आरआर द्वारा ट्रायल के लिए बुलाया गया था। अशोक ने बताया की मेने अब तक कोई प्रथम श्रेणी या लिस्ट ए क्रिकेट नहीं खेला था। लेकिन ट्रायल्स में उनके प्रदर्शन को देखने के बाद केकेआर प्रबंधन ने बीसीसीआई से संपर्क किया और नीलामी सूची में उनका नाम शामिल करने का अनुरोध किया। इसके बाद बेस प्राइज से मेरी बोली बढ़ी और अब में KKR के लिए IPL में खेलूँगा।
2017 में अशोक के पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलता देख ट्रेनिंग एकेडमी में ज्वाइन करवाया था।
सरकारी नौकरी करना चाहती थी मां
जयपुर के क्रिकेटर अशोक शर्मा की शुरुआत काफी मुश्किलों भरी थी। अशोक के पिता पेशे से किसान है। वहीं उनकी मां ग्रहणी है। परिवार की आर्थिक स्थिति के चलते अशोक की मां बचपन से ही उन्हें सरकारी नौकरी करता देखना चाहती थी। बचपन से ही अशोक का पूरा ध्यान क्रिकेटर बनने में था। इस वजह से कई बार उन्हें मां की डांट का सामना भी करना पड़ा। लेकिन उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने लगाव को कम होने नहीं दिया और लगातार प्रैक्टिस करते रहे।
अशोक की मां बचपन से उन्हें सरकारी नौकरी करता देखना चाहती थी।
पिता ने 2017 में ज्वाइन कराई एकेडमी
अशोक के पिता नाथू लाल शर्मा ने बताया कि लगातार अच्छा क्रिकेट खेलने के बाद अशोक को एकेडमी ज्वाइन कराने का फैसला किया था। उस वक्त आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी। लेकिन बेटे की मेहनत देख मैंने पैसो का बंदोबस्त किया और उसे 2017 में ट्रेनिंग दिलाने के लिए जयपुर क्रिकेट एकेडमी में ज्वाइन करवाया। तब से अब तक अशोक अपने खेल में लगातार सुधार लाता गया और उसी का नतीजा हैकि आज उसे आईपीएल में खेलने का मौका मिला है। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि मेरा बेटा न सिर्फ आईपीएल बल्कि जल्द ही भारतीय टीम में खेल देश का गौरव बढ़ाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.