राजस्थान की पहचान बनी अवनि: प्रदेश सरकार ने बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ अभियान का बनाया ब्रांड एंबेसडर, मंत्री ममता बोली-अवनी ने सिखाया सपने देखने से पूरे होते हैं
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- State Government Made Brand Ambassador Of Beti Bachao Beti Padao Campaign, Minister Mamta Boli Avni Taught That Dreams Are Fulfilled By Dreaming
जयपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया है। ऐसा करने वाली अवनि देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
टोक्यो पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली जयपुर की बेटी अवनि लेखरा को राजस्थान सरकार ने बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। मंगलवार को महिला एवं बाल विकास ने इसके आदेश जारी किए। मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि अवनि ने राजस्थान का नाम पूरे देश में रोशन किया है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि कोई भी इंसान सपने देख सकता है, और उसे पूरा कर सकता है। इसलिए राजस्थान द्वारा बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें राजस्थान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। ताकि भविष्य में अवनि को देख राजस्थान की बेटियां भी अपने सपनों को पूरा कर सके।
राजस्थान सरकार ने जारी किया आदेश।
बता दें किअवनिन ने सोमवार को टोक्यो पैरा ओलंपिक में शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। अवनि ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला शूटर बनी है। जिसके बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत आम से खास सभी ने ऐतिहासिक सफलता पर अवनि को बधाई दी थी। वहीं राजस्थान सरकार ने भी अवनि को तीन करोड़ रुपए नगद और वन विभाग में सहायक वन संरक्षक की नौकरी दी। इसके बाद अब महिला एवं बाल विकास विभाग ने अवनि को ब्रांड एंबेसडर बना दिया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.