- Hindi News
- Sports
- Ravindra Jadeja Vs CSK; Former Captain Deletes Posts Related To Team
चेन्नई7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अपने ऑल राउंड परफॉर्मेंस… फिल्डिंग और फिटनेस के चलते चर्चाओं में रहने वाले रवींद्र जडेजा शनिवार को फिर चर्चाओं में रहे। लेकिन, इस बार कारण अलग था। दरअसल, 33 साल के इस भारतीय स्पिनर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से IPL फ्रेंजाइजी CSK से जुड़ी सभी पोस्ट डिलीट कर दी है।
जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम से बीते 3 साल में किए चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े सभी पोस्ट हटा लिए हैं। उसके बाद वे सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लग गए। ऐसे में उनके और फ्रेंचाइजी के बीच अनबन की खबरें फिर चलने लगीं। इस संबंध में फ्रेंचाइजी और जडेजा की ओर से कोई क्लियरेंस नहीं आया है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि जडेजा और CSK के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उनके रिश्तों में आई दरार और बढ़ गई है और आगे दोनों की राहें अलग भी हो सकती हैं। जडेजा-CSK पहले ही एक-दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनफॉलो कर चुके हैं और अब ऑलराउंडर ने चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी तमाम पोस्ट हटा ली हैं। अब फैंस को भी लगने लगा है कि जडेजा और CSK टीम मैनेजमेंट के बीच रिश्तों में खटास आ गई है।
शायद यही कारण है कि हर साल महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की बधाई देने वाले जडेजा ने इस बार अपने बरसों पुराने दोस्त माही को बर्थडे विश भी नहीं किया। दो दिन पहले यानी की 7 जुलाई को धोनी का जन्मदिन था।
छूट सकता है 10 साल का साथ
यदि जडेजा और फ्रेंचाइजी को लेकर लगाए जा रहे कायास सही हैं तो IPL के अगले सीजन से जडेजा और CSk के बीच का साथ छूट सकता है। जडेजा 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े थे और तब से ही इस टीम के साथ थे। उन्होंने सीएसके के साथ 2 आईपीएल खिताब भी जीते थे।
धोनी के बाद कप्तान बने थे जडेजा
IPL-15 से कुछ दिन पहले ही जडेजा को महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद चार बार की चैंपियन चेन्नई का कप्तान बनाया था। लेकिन, जडेजा अचानक मिली कप्तानी की जिम्मेदारी को ढंग से संभाल नहीं पाए और टीम लगातार मुकाबले हारने लगी। उनकी कप्तानी में सीएसके ने 8 में से 2 मैच ही जीते थे। ऐसे में जडेजा ने बीच सीजन में कप्तानी छोड़ दी और धोनी फिर कप्तान बन गए।
कप्तानी के दबाव में जडेजा का प्रदर्शन भी गिरा
कप्तानी के दबाव के कारण जडेजा का प्रदर्शन भी गिरा। उन्होंने 10 मैच में 19 की औसत से 116 रन ही बनाए और 5 ही विकेट लिए। फिर वे टीम से ड्रॉप कर दिए गए। हालांकि तब चोट का हवाला दिया गया।
रैना ने भी सीजन के बीच में छोड़ा था टीम का साथ
याद दिला दें पिछले सीजन में सुरेश रैना ने भी IPL-14 के दौरान बीच में टीम का साथ छोड़ दिया था। वे एक विवाद के चलते दुबई से वापस लौट आए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.