रवींद्र जडेजा ने रणजी मैच में 8 विकेट लिए: तमिलनाडु को 133 पर ऑलआउट किया; एक फरवरी को उनकी फिटनेस पर अंतिम फैसला
स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी मैच में तमिलनाडु के खिलाफ 8 विकेट झटक लिए हैं। पहली पारी में उन्हें एक ही विकेट मिला। लेकिन, दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट लेकर तमिलनाडु को 133 रन पर ऑलआउट कर दिया। रणजी ट्रॉफी मैच में वह सौराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं।
आखिरी दिन उनकी टीम को जीत के लिए 262 रन की जरूरत है। जडेजा इंजरी के चलते पिछले साल अगस्त से भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। अब रणजी ट्रॉफी मैच के बाद उनकी फिटनेस देखी जाएगी। अगर वे फिट हुए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे। उनकी फिटनेस पर BCCI एक फरवरी को फैसला लेगा।
इंजरी के चलते 6 महीने तक नहीं खेले
ऑलराउंडर जडेजा घुटने में चोट के चलते पिछले साल अगस्त से भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेल सके। रवींद्र जडेजा ने 31 अगस्त 2022 को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ आखिरी बार भारत के लिए टी-20 मैच खेला था। NCA में उन्होंने 6 महीने तक फिटनेस रिकवर की और अब 24 जनवरी को तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में सौराष्ट्र की कप्तानी करने उतरे।
53 रन पर 7 विकेट लिए
पहली पारी में उन्हें एक ही विकेट मिला। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 53 रन पर 7 विकेट लेकर तमिलनाडु को 133 पर ऑलआउट कर दिया। शुक्रवार को मैच का आखिरी दिन है। सौराष्ट्र को जीत के लिए 262 रन की जरूरत है।
आखिरी दिन रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र को तमिलनाडु के खिलाफ जीत के लिए 262 रन की जरूरत है।
बैट से 15 रन ही बना सके
मंगलवार को टॉस जीतकर तमिलनाडु ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम ने पहली पारी में 324 रन बना दिए। उनके लिए 3 बैटर्स ने फिफ्टी जड़ी। जवाब में सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में 192 रन ही बना सकी। टीम से एक भी फिफ्टी नहीं आई, वहीं कप्तान जडेजा भी 15 रन ही बना सके।
तीसरी पारी में सौराष्ट्र ने 36 ओवर में ही तमिलनाडु को 133 पर समेट दिया। रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट लिए। 266 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सौराष्ट्र ने 4 रन पर एक विकेट गंवा दिया है। आखिरी दिन टीम को जीत के 262 रन चाहिए, उनके 9 विकेट ही बाकी है। ओपनर हार्विक देसाई और नाइट वॉचमैन चेतन सकारिया नाबाद हैं।
एक फरवरी को फिटनेस पर फैसला होगा
मैच के बाद NCA में जडेजा की फिटनेस देखी जाएगी। अगर वे फिट रहें तो एक फरवरी तक उनके खेलने पर आखिरी फैसला लिया जाएगा। भारत को 9 फरवरी से नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेलना है। जडेजा भी उस सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
बुमराह भी बाहर हैं चोट के कारण
रवींद्र जडेजा के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर 2022 में टी-20 मैच खेला था। तब से वह लगातार रिकवरी ही कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट की टीम में उनका नाम शामिल नहीं हैं। लेकिन, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए उनके फिट होने की उम्मीद जताई है।
IPL में चेन्नई से खेलते हैं जडेजा
अगर जडेजा फिट हो कर टीम इंडिया में वापसी करते हैं तो वे अप्रैल में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा भी होंगे। वह IPL में चेन्नई सुपर किंग्स टीम से खेलते हैं। उनकी टीम ने 4 बार खिताब जीता है। वहीं, जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस से IPL खेलते हैं। वह भी फिट हुए तो IPL खेलते नजर आ सकते हैं। उनकी टीम ने 5 बार खिताब जीता है।
रवींद्र जडेजा को 2012 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने करीब 10 करोड़ रुपए में खरीदा था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.