रणजी Live: पुजारा शून्य पर आउट, अब्दुल समद ने पुडुचेरी के खिलाफ शतक जड़े
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चेतेश्वर पुजारा मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में बिना रन बनाए ही आउट हो गए है। वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए। पिछले काफी समय से पुजारा का बल्ला नहीं चल रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पुजारा और रहाणे को रणजी खेलने का सुझाव दिया था। इसी मैच में मुंबई की ओर से अंजिक्य रहाणे ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ चुके हैं।
रणजी ट्रॉफी के तीसरे दिन के पहले सत्र में सौराष्ट्र ने 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। इससे पहले मुंबई ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।
जम्मू के अब्दुल समद ने शतक जड़े
अब्दुल समद ने 68 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 2 छक्के जड़े। समद को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 करोड़ में रिटेन किया था।
बुधवार से घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हो गई है। रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन युवा खिलाड़ियों के नाम रहा। जहां बिहार के युवा खिलाड़ी साकिबुल गनी ने अपने डेब्यू फर्स्ट क्लास मैच में तिहरा शतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, तो मुंबई के सरफराज खान ने भी 275 रन की दमदार पारी खेली।
गनी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बिहार और मिजोरम के बीच खेले जा रहे मैच में बिहार के 22 साल के युवा बल्लेबाज साकिबुल गनी ने इतिहास रच दिया था। साकिबुल अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मिजोरम के खिलाफ 405 गेंदों पर 341 रन की पारी खेली। इस ऐतिहासिक पारी के दौरान उन्होंने 56 चौके और 2 छक्के भी लगाए। उनके अलावा बाबुल कुमार नाबाद 229 रन बनाए।
बिहार ने पहली पारी 686/5 के स्कोर पर घोषित की। मिजोरम के ओर से इकबाल अब्दुल्ला ने 2 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.