रणजी फेज-टू: IPL स्टार्स पर टिकी है उत्तर प्रदेश की उम्मीद, पंजाब युवा खिलाड़ियों पर निर्भर, उत्तराखंड के लिए खास मौका
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ranji Trophy 2022 Knockouts Uttar Pradesh Cricket Team Uttarakhand Cricket Team Punjab Cricket Team Mohsin Khan
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भास्कर न्यूज | मुंबई. सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी की सोमवार से वापसी होने जा रही है। लीग राउंड के प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित आठ टीमें नॉकआउट में पहुंची है। उत्तर प्रदेश की उम्मीद अपने आईपीएल स्टार पर टिकी है, जबकि पंजाब युवा खिलाड़ियों पर निर्भर है। आज पढ़ते हैं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और पंजाब के बारे में…
IPLके 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए शाहबाज नदीम ने 1 मैच में 1 विकेट लिए थे।
झारखंड: टीम धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है, नदीम से उम्मीद
2016-17 में सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद झारखंड टीम धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। पहले मैच में शाहबाज नदीम के 10 विकेटों के दम पर टीम ने दिल्ली को करीबी मुकाबले में हराया था। इसके अगले ही मैच में बल्लेबाजों ने निराश किया और छत्तीसगढ़ से हार झेलनी पड़ी। अंतिम लीग मैच में तमिलनाडु ने लगभग मैच से बाहर कर दिया था, लेकिन कुमार कुशाग्र के नेतृत्व में निचले क्रम ने टीम को दो विकेट से जीत दिलाई। क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाने के लिए झारखंड को प्री-क्वार्टर-फाइनल में प्लेट ग्रुप की विजेता नागालैंड से सामना करना पड़ा। यह मैच ड्रॉ रहा था।
पंजाब: बल्लेबाजी क्रम दमदार, अनमोल ने कई मैच जिताए
मोहसीन खान लखनऊ जायंट्स की ओर से खेलते हुए 9 मैचों में 5.97 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट लिए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.