रणजी ट्रॉफी live अपडेट्स: श्रीलंका सीरीज से पहले मयंक अग्रवाल ने रेलवे के खिलाफ 77 गेंदों पर 50 रन बनाए, कनार्टक की बढ़त 150 रन से ज्यादा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Andhra V Rajasthan, Mumbai V Saurashtra, Kerala V Meghalaya, Gujarat V MP, Ranji Trophy 2021 22 First Round, Ranji Trophy Updates, Ranji Trophy First Round Updates, Ranji Trophy Matches, Pujara Vs Rahane,rahane Vs Pujara,live Cricket Scores Today
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीलंका के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल मयंक अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ कनार्टक के लिए 77 गेंदों पर 50 रन जड़ दिए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। इससे पहले कनार्टक ने अपनी पहली पारी में 481 रन बनाए थे जबकि रेलवे ने पहली पारी में 426 रन बनाए हैं।
जम्मू के अब्दुल समद ने तूफानी शतक जड़ा
जम्मू और पुडुचेरी के बीच खेले जा रहे मैच में शनिवार को अब्दुल समद ने 68 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 78 गेंदों पर 103 रन की आतिशी पारी खेली। यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक है। समद से ऋषभ पंत ने 2016 में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए झारखंड के खिलाफ सिर्फ 48 गेंद में शतक जड़ा था। उनके अलावा कामरान इकबाल ने भी 96 रन बनाए।
J&K ने पहली पारी में 426 रन बनाए। इससे पहले पुडुचेरी ने पहली पारी में 343 रन बनाए थे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में पुडुचेरी का स्कोर 113/9 है। पुडुचेरी के पास 30 रन की लीड है। J&K के लिए दूसरी पारी में पूर्व कप्तान परवेज रसूल ने 5 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.