रणजी ट्रॉफी LIVE अपडेट्स: प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 गेंदों में लिए 3 विकेट, यश धुल 5 रन बनाकर आउट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ranji Trophy LIVE Score Updates; Prasidh Krishna, Jammu And Kashmir Vs Karnataka | Cricket News
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कर्नाटक के प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी आग उगलती गेंदों से कहर बरपा दिया है। प्रसिद्ध ने J&K के खिलाफ 5 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने 9 गेंदों के अंदर 3 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इससे पहले कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 302 रन बनाए थे। करुण नायर ने शानदार बैटिंग करते हुए 175 रन की पारी खेली। J&K की ओर से परवेज रसूल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
शतक से चूके गनी
पिछले मैच में अपने रणजी डेब्यू ट्रिपल सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले साकिबुल गनी ने दूसरे मैच में भी शानदार खेल दिखाया। सिक्किम के खिलाफ पहली पारी में वह 135 गेंदों पर 98 रम बनाकर आउट हुए। उनके अलावा लखन राजा ने 48 रन की पारी खेली। बिहार ने अभी तक पहली पारी में 335/5 का स्कोर बना लिया है।
दूसरे मैच में धुल फ्लॉप
रणजी डेब्यू की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दिल्ली के यश धुल अपने दूसरे मैच में कुछ कमाल नहीं दिखा सके। धुल झारखंड के खिलाफ पहली पारी में 5 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा ध्रुव शोरे 25 और हिम्मत सिंह ने 43 रन बनाए। इससे पहले झारखंड ने अपनी पहली पारी में 251 रन बनाए थे।
झारखंड के लिए कप्तान विराट सिंह ने 103 की शतकीय पारी खेली थी। वहीं, दिल्ली के लिए नवदीप सैनी और विकास मिश्रा ने 3-3 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.