रणजी ट्रॉफी फाइनल: मुंबई का पलटवार; सरफराज खान ने सैकड़ा जमाया, लंच तक टीम का स्कोर 350+
- Hindi News
- Sports
- Ranji Trophy FINAL Mumbai Vs Madhya Pradesh; Sarfaraz Khan Fantastic Hundred
बेंगलुरू8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
41 बार की चैंपियन मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में जोरदार वापसी की है। उसने सरफराज खान के सैकड़े के दम पर 351/8 का स्कोर बना लिया है।
इस पांच दिनी मुकाबले के दूसरे दिन गुरुवार को मुंबई ने 248/5 से पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर में 103 रन जोड़े। हालांकि टीम ने तीन विकेट भी गंवाए। सरफराज के अलावा शम्स मुलानी 12 बनाकर आउट हुए। तुषार देशपांडे नाबाद 6 रन पर खेल रहे हैं।
सरफराज का आठवां सैकड़ा, मौजूदा सीजन के टॉप स्कोरर हैं
फाइनल की पहली पारी में सरफराज खान (119*) ने सैकड़ा जमाया। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 224 गेंदों का सामना किया। इसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। उन्होंने आज अपनी पारी की शुरुआत 40 रन से की थी। वे मौजूदा सीजन के टॉप स्कोरर भी हैं।
24 साल के सरफराज ने अपने फस्ट क्लास करियर का आठवां शतक जमाया है। पिछली 14 रणजी पारियों में सरफराज एक तिहरा शतक, दो दोहरे शतक, चार शतक और तीन अर्धशतक जमाए हैं।
जाफर का विकेट सेलिब्रेट करते मप्र के खिलाड़ी।
गौरव को दो, सारांश को एक विकेट
दूसरे दिन के पहले सेशन में मध्यप्रदेश के गेंदबाजों ने भी दबाव बनाए रखा। उन्होंने सरफराज को खुलकर नहीं खेलने दिया। इस सेशन में गौरव यादव ने दो और अनुभव अग्रवाल ने एक विकेट लिए। पहले दिन अनुभव अग्रवाल और श्रेयांश जैन ने दो-दो विकेट लिए थे।
अनुभव अग्रवाल के नाम तीन विकेट हो गए हैं।
पहले दिन मुंबई की अच्छी शुरुआत के बाद MP ने वापसी की थी
पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दी। इन दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 87 रन जोड़े। शॉ 79 बॉल पर 5 चौके और एक छक्का जमाने के बाद मीडियम पेसर अनुभव अग्रवाल की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद जायसवाल ने अरमान जाफर के साथ मिलकर मुंबई को 100 रन के पार पहुंचाया।
मुंबई का दूसरा विकेट 120 रन के स्कोर पर गिरा जब जाफर 56 गेंदों पर 26 रन बनाकर IPL स्टार लेफ्ट आर्म स्पिनर कुमार कार्तिकेय की गेंद पर यश दुबे को कैच थमा बैठे। शाम होते-होते मुंबई ने पांच विकेट गंवा दिए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.