ये फूड प्लेटफॉर्म मालिकों के बीच की बात है!: सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ‘जोमैटो Vs स्विगी’ लिखा, तो दोनों CEO ने मजाकिया अंदाज में दिया जवाब
नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![ये फूड प्लेटफॉर्म मालिकों के बीच की बात है!: सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ‘जोमैटो Vs स्विगी’ लिखा, तो दोनों CEO ने मजाकिया अंदाज में दिया जवाब ये फूड प्लेटफॉर्म मालिकों के बीच की बात है!: सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ‘जोमैटो Vs स्विगी’ लिखा, तो दोनों CEO ने मजाकिया अंदाज में दिया जवाब](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/01/03/25_1641214562.jpg)
ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 दिसंबर की रात के इवेंट को रोक दिया गया था। लोग पार्टी में जाने के बजाय घर में रहकर खाना ऑर्डर कर रहे थे। इसकी वजह से जोमैटो पर ऑर्डर की संख्या एक ही दिन में पहली बार 25 लाख तक पहुंच गई। इस बढ़ते ऑर्डर के नंबर्स को जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल 31 दिसंबर को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर रहे थे। तभी स्विगी के सीईओ श्रीहर्ष माजेटी की ट्विटर पर एंट्री होती है। जो सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं। उनके ट्विट को शेयर करने के बाद पत्रकार श्रीकांत ने इसे ‘जोमैटो Vs स्विगी’ लिखा। इसके बाद ट्विटर पर दोनों फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के सीईओ के बीच ट्विटर पर बातें शुरू हो गई थी। आइए जानते हैं उनके बीच क्या बातें हुईं….
स्वीगी के CEO श्रीहर्ष मजेटी ने पहला ट्विट लिखा कि वह आज अपने कंफर्ट जोन से (माय ट्विटर केव) स्विगी की छोटी मोटी बातों को बताने के लिए बाहर निकलने का प्लान कर रहे हैं।
उनके ट्वीट को पत्रकार चंद्र श्रीकांत ने “जोमैटो Vs स्विगी” के बीच टक्कर के रूप में दिखाया और इस ट्विट को दोनों CEO को टैग कर दिया। जिसके जवाब में श्री मेजेटी ने बताया कि यह कंपटीशन सही नहीं क्योंकि अभी हम सिर्फ काम करना सीख रहे हैं।
जवाब में जोमैटो के CEO गोयल ने लिखा कि आप कमाल करोगे! चलिए, करते हैं। इसके साथ मैजेटी ने GIF भी शेयर किया। स्विगी और जोमैटो के CEO की ट्विटर में हुई इस बातचीत को सैकड़ों ‘लाइक्स’ भी मिले।
श्री गोयल द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक 31 दिसंबर को जोमैटो पर 91 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के ऑर्डर मिले। इस बीच स्विगी ने भी 31 दिसंबर की रात 20 लाख ऑर्डर को पार कर लिया।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.