ये तो बस शुरुआत है: WPL का ऑफिशियल एंथम हुआ रिलीज, वीडियो में शेफाली वर्मा आईं नजर
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
BCCI ने लॉन्च किया WPL का ऑफिशियल एंथम।
WPL यानी विमेंस प्रीमियर लेग का ऑफिशियल एंथम ‘ये तो बस शुरुआत है’ शनिवार 4 मार्च को लांच हुआ। BCCI ने इसे लांच किया। BCCI सचिव जय शाह और WPL ने एंथम सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। शंकर महादेवन, हरदीप कौर और नीति मोहन ने इस एंथम में अपनी आवाज दी। वहीं, दो मिनट के इस एंथम के वीडियो में दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा समेत कई विमेन क्रिकेटर भी नजर आई।
एंथम ‘ये तो बस शुरुआत है’ महिला क्रिकेट और समय के साथ स्पोर्ट के डेवलपमेंट के बारे में बता रहा है। एंथम विमेंस क्रिकेट की भावना को व्यक्त कर रहा है।
WPL की मस्कट है शक्ति
विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग का मस्कट शेरनी है। इसको शाक्ति नाम दिया गया है। गुरुवार यानी 2 मार्च को BCCI सचिव जय ने इसे जारी किया था। शक्ति को शेरनी का रूप दिया गया है।
शक्ति WPL की ऑफिशियल मस्कट है।
आज शाम होगी ओपनिंग सरेमनी
WPL का यह पहला ही सीजन है। सीजन के पहले मैच से पहले करीब एक से डेढ़ घंटे की ओपनिंग सेरेमनी होगी। सेरेमनी में शंकर महादेवन, हर्शदीप कौर और नीति मोहन समेत 6 सिंगर पूरा एंथम परफॉर्म करेंगे सेरेमनी मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में शाम 5:30 बजे से शुरू होगी। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और कियारा आडवाणी भी परफॉर्म करते नजर आएंगी। हिप-हॉप सिंगर एपी ढिल्लों भी परफॉर्म करेंगे।
पहला मैच गुजरात और मुंबई के बीच
WPL का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। मुंबई टीम हरमनप्रीत कौर है। वहीं, गुजरात टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के हाथों में है। मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
WPL से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें….
विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मैच आज:6:25 बजे से ओपनिंग सेरेमनी; जानें मुंबई और गुजरात की पॉसिबल प्लेइंग-11
ऐतिहासिक विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सीजन आज से शुरू हो रहा है। शाम 8 बजे से मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। उससे पहले शाम 6:25 बजे से डीवाय पाटील स्टेडियम में ही ओपनिंग सेरेमनी भी शुरू होगी। पढ़ें पूरी खबर
23 दिन में 5 टीमें खेलेंगी 20 लीग मैच, दिल्ली सबसे मजबूत; जानें टूर्नामेंट के बारे में सबकुछ
4 मार्च से विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का आगाज हो रहा है। 23 दिन चलने वाली इस लीग में 5 टीमें 20 लीग और दो नॉकआउट मैच खेलेंगी। प्रतियोगिता के सभी 22 मैच मुंबई के डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.