ये उमरान रुकने वाला नहीं: चेन्नई के खिलाफ IPL 2022 की सबसे तेज गेंद डाली, लॉकी फर्ग्यूसन को पीछे छोड़ा
22 मिनट पहले
IPL 2022 की युवा सनसनी उमरान मलिक ने रविवार को IPL 2022 की सबसे तेज गेंद डाली। उनकी गेंद की स्पीड 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई। चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी का दसवां ओवर उमरान मलिक करने आए थे। इसी ओवर की दूसरी गेंद की स्पीड 154 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। हालांकि, ये गेंद चौके के लिए चली गई।
दरअसल, इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ गजब के फार्म में थे, उन्हें रोकना और आउट करना आसान नहीं था। हालांकि इसके बाद जब सीएसके के कप्तान एमएस धोनी क्रीज पर आए तो उमरान मलिक ने एक और तेज गेंद डाली। उसकी स्पीड भी 154 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से ही थी। इस गेंद पर धोनी कोई रन नहीं बना सके। ये एक यॉर्कर गेंद थी, जो सटीक बैठी। हालांकि मैच में उमरान कोई विकेट नहीं ले पाए। उन्होंने अपने चार ओवर में 48 रन दिए।
लॉकी का रिकॉर्ड तोड़ा
मौजूदा सीजन में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड उमरान से पहले लॉकी फर्ग्यूसन के नाम पर दर्ज था। गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने 153.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। मुकाबले के बाद उमरान को मैच में सबसे तेज गेंद फेंकने के लिए 1 लाख रुपए से नवाजा गया। लगातार 9 बार उनको यह अवार्ड मिल चुका है।
IPL 2022 में 15 विकेट
इस सीजन उमरान मलिक 9 मैचों में 19.13 की औसत के साथ कुल 15 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.44 का रहा। गुजरात के खिलाफ मैच में उन्होंने केवल 25 रन देकर 5 विकेट भी लिए थे। इस मैच के बाद उमरान ने कहा था कि एक दिन वह 155 की स्पीड से बॉलिंग करने के प्रयास भी करेंगे।
उमरान से प्रभावित हुए गावस्कर
उमरान मलिक की गेंदबाजी से प्रभावित होकर सुनील गावस्कर ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट और सीमित ओवर्स की सीरीज के लिए टीम में शामिल करने की मांग की है। गावस्कर का कहना है कि भले ही उमरान को प्लेइंग इलेवन में अवसर न मिले, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करके उसे काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.