यूरो कप में आज इंग्लैंड Vs क्रोएशिया: इंग्लैंड वेम्बली स्टेडियम में बड़े टूर्नामेंट का कोई मैच नहीं हारा, दोनों के बीच पिछले 5 में से 3 मैच इंग्लिश टीम ने जीता
- Hindi News
- Sports
- ENGLAND Vs CROATIA LIVE Euro CUP 2020 LIVE MATCH UPDATES UEFA EUROPEAN CHAMPIONSHIP | Harry Kane Luka Modric Live Updates
लंदन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/thumb/600x450/web2images/521/2021/06/13/cro1_1623587496.jpg)
यूरो कप के तीसरे दिन का पहला मुकाबला इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच लंदन के वेम्बली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम लगातार 6 जीत के साथ इस टूर्नामेंट में पहुंची है। इसमें पिछले सप्ताह रोमानिया पर मिली जीत भी शामिल है। बड़े टूर्नामेंट में क्रोएशिया का सामना करना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं रहा है।
2018 फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में क्रोएशिया ने इंग्लैंड को मात दी थी। इंग्लैंड ने इसके बाद नेशंस कप में इस हार का बदला लिया था। हालांकि, मेजर टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप, यूरो कप) में क्रोएशिया अक्सर अपनी क्षमता से बेहतर प्रदर्शन करता रहा है।
इंग्लैंड स्टार्टिंग-11
फॉरवर्ड्स : हैरी केन, रहीम स्टर्लिंग, फिल फोडेन, मेसन माउंट मिडफील्डर्स : केल्विन फिलिप्स, डेक्कन राइस डिफेंडर्स : काइल वॉकर, जॉन स्टोन्स, टाइरोन मिंग्स, कीरन ट्रिपियर गोलकीपर्स : जॉर्डन पिकफोर्ड मैनेजर : गैरी साउथगेट
क्रोएशिया स्टार्टिंग-11
फॉरवर्ड्स : क्रमैरिच, रेबिच, पेरिसिच मिडफील्डर्स : मॉड्रिच, ब्रोजोविच, कोवैचिच डिफेंडर्स : व्राल्को, विदा, सेलेटा सार, ग्वारदिओल गोलकीपर्स : लिवाकोविच मैनेजर : ज्लातको दालिच
मैच फैक्ट्स
- किसी मेजर टूर्नामेंट में यह इंग्लैंड और क्रोशिया के बीच तीसरी भिड़ंत होगी। 2004 यूरो में इंग्लैंड को 4-2 से जीत मिली थी। वहीं, 2018 वर्ल्ड कप में क्रोएशिया ने जीत हासिल की थी।
- इंग्लैंड की टीम 10वीं बार यूरो कप में खेल रही है। इंग्लैंड के नाम बिना फाइनल में पहुंचे सबसे अधिक यूरो कप मैच खेलने का रिकॉर्ड है। टीम अब तक 31 मैच खेल चुकी है।
- यह मैच लंदन के वेम्बली स्टेडियम में है। यहां इंग्लैंड की टीम कभी किसी मेजर टूर्नामेंट का मुकाबला नहीं हारी है।
- इंग्लैंड की टीम यूरो कप में कभी अपना ओपनिंग मैच नहीं जीत सकी है। वहीं, क्रोएशिया की टीम अब तक अपने पांच ओपनिंग मैच में अपराजित रही है।
इंग्लैंड : फीफा रैंकिंग-4
2018 फीफा वर्ल्ड कप की सेमीफाइनलिस्ट इंग्लैंड की टीम यूरो कप जीतने की प्रबल दावेदार है। टीम को अपने सभी ग्रुप मैच लंदन के वेम्बली स्टेडियम में खेलने हैं। वहां, टीम अपने कोच साउथगेट के गाइडेंस में 23 में से सिर्फ 2 मैच ही हारी है। यह मैच स्पेन और डेनमार्क के खिलाफ था। यूरो कप क्वालिफायर्स में टीम ने 8 में से 7 मैच अपने नाम किए थे। 1 में हार का सामना करना पड़ा।
टीम अभी तक एक भी यूरो कप नहीं जीती है। बेस्ट परफॉर्मेंस 1968 में तीसरा स्थान रहा था। 2016 में इंग्लिश टीम रॉउंड ऑफ-16 में आइसलैंड के हाथों 2-1 से हारकर बाहर हो गई थी। हालांकि इस बार टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। ऐसे में टीम अपनी पहली ट्रॉफी उठा सकती है। टीम के पास हैरी केन के रूप में शानदार कप्तान भी है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.