यूरो कप फाइनल: इटली के पास 53 साल बाद ट्रॉफी उठाने का मौका, इंग्लैंड पहली बार टूर्नामेंट जीतना चाहेगा; हैरी केन रोनाल्डो को पीछे छोड़ सकते हैं
- Hindi News
- Sports
- Harry Kane Raheem Sterling Lorenzo Insigne Ciro Immobile; Euro Cup Final Italy Vs England Head To Head Records | Live Streaming, Tv Channels, Schedule, Squads
लंदनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
करीब 30 दिन और 46 मैच के बाद यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। टूर्नामेंट को 2 फाइनलिस्ट टीमें इटली और इंग्लैंड के रूप में मिल चुकी हैं। दोनों के बीच फाइनल लंदन के वेम्बली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 12 जुलाई को रात 12:30 से खेला जाएगा।
इटली की टीम 53 साल बाद यूरो कप ट्रॉफी जीतना चाहेगी। उसने पिछली बार यह खिताब 1968 में युगोस्लाविया को हराकर जीता था। वहीं, इंग्लैंड का यह पिछले 55 साल में पहला मेजर टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप/यूरो कप) फाइनल है।
यूरो कप 1996 में इंग्लैंड का बेस्ट परफॉर्मेंस
1966 में इंग्लैंड ने फीफा वर्ल्ड कप जीता था। यूरोपीय देशों में 2 फाइनल के बीच यह सबसे लंबा गैप है। टीम पहली बार यूरो कप के फाइनल में पहुंची है। टूर्नामेंट में इंग्लिश टीम का पिछला बेस्ट परफॉर्मेंस 1996 में रहा था। तब टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई थी।
हैरी केन के पास रोनाल्डो को पीछे छोड़ने का मौका
इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन के पास पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ने का मौका होगा। हैरी ने इस सीजन में अब तक 4 गोल दागे हैं। जबकि, रोनाल्डो के नाम 5 गोल हैं। हैरी के अलावा स्टर्लिंग के 3 गोल हैं। बाकी सभी खिलाड़ी इनसे पीछे हैं।
इटली का यह 10वां मेजर टूर्नामेंट फाइनल
यह इटली का 10वां मेजर टूर्नामेंट फाइनल होगा। टीम 6 बार वर्ल्ड कप और इस बार को मिलाकर 4 बार यूरो कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। यूरोपियन देशों में इटली से ज्यादा सिर्फ जर्मनी ने ही 14 मेजर टूर्नामेंट फाइनल खेला है।
इटैलियन टीम 2000 और 2012 यूरो कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। 2000 में उन्हें फ्रांस और 2012 में स्पेन के हाथों हार मिली थी। जर्मनी और USSR ही इटली से ज्यादा बार फाइनल में जाकर हारी है। दोनों टीमें 3-3 बार फाइनल हार चुकी हैं।
इंग्लिश टीम फाइनल में पहुंचने वाली 13वीं नई टीम
इंग्लैंड की टीम यूरो कप के फाइनल में पहुंचने वाली 13वीं नई टीम है। पिछली 12 टीमों में से सिर्फ 3 टीम टूर्नामेंट में अपने फाइनल में हारी थी। बाकी 9 बार नई टीमें ट्रॉफी जीतीं। युगोस्लाविया को 1960, बेल्जियम को 1980 और पुर्तगाल को 2004 के यूरो कप फाइनल में हार मिली थी।
इंग्लैंड के खिलाफ मेजर टूर्नामेंट मैच नहीं हारा इटली
इटली ने इंग्लैंड के खिलाफ कभी भी मेजर टूर्नामेंट मैच नहीं हारा है। इटैलियन टीम ने कुल 4 मैच में से 3 जीते हैं और 1 मैच ड्रॉ रहा। इटली ने इंग्लिश टीम को 1980 यूरो में 1-0, 1990 और 2014 वर्ल्ड कप में 2-1 और यूरो 2012 में पेनल्टी शूटआउट में हराया था।
इंग्लिश टीम इटली के खिलाफ पिछले 2 मैच जीत सकी
इटली और इंग्लैंड के बीच पिछले 14 मुकाबले में इंग्लिश टीम ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं। 7 मैचों में इटली को जीत मिली, जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे। इंग्लैंड ने पिछली बार इटली को अगस्त 2013 में 2-1 और जून 1997 में 2-0 से हराया था। यह दोनों फ्रेंडली मैच थे।
वेम्बली स्टेडियम में तीसरा मेजर टूर्नामेंट फाइनल
वेम्बली स्टेडियम में यह तीसरा मेजर टूर्नामेंट फाइनल है। पिछले 2 मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचे थे। 1966 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने जर्मनी को हराया था। जबकि, 1996 यूरो कप फाइनल में जर्मनी ने चेक रिपब्लिक को शिकस्त दी थी।
इटली की टीम पिछले 33 मैचों से अजेय है
इटली की टीम पिछले 33 मैचों से अजेय है। इस दौरान टीम ने 27 मैच जीते हैं और 6 मैच ड्रॉ रहे। टीम ने इन 33 मैचों में 86 गोल दागे हैं और सिर्फ 10 गोल खाए हैं। यह इटली द्वारा अब तक का सबसे लंबा विनिंग रन है।
वहीं, इंग्लैंड की टीम पिछले 12 मैच से अजेय है। इस दौरान उन्होंने 11 मैच जीते हैं और 1 मैच ड्रॉ रहा। इंग्लिश टीम ने इन 12 मैचों में विपक्षी टीम को सिर्फ 2 गोल करने दिए हैं। यूरो कप 2020 में अब तक 6 मैच में सिर्फ 1 गोल दिया है।
होम ग्राउंड पर इंग्लैंड टीम का रिकॉर्ड शानदार
होम ग्राउंड वेम्बली में इंग्लिश टीम का रिकॉर्ड शानदार है। टीम ने यहां पिछले 17 मैचों में से 15 मैच जीते हैं। टीम 1 मैच हारी और 1 मैच ड्रॉ रहा। इंग्लैंड ने इन 17 मैचों में 46 गोल दागे हैं और सिर्फ 5 गोल दिए हैं। इंग्लैंड की सेमीफाइनल में डेनमार्क पर 2-1 की जीत उनकी मेजर टूर्नामेंट में कोच गैरी साउथगेट के गाइडेंस में सबसे ज्यादा 8वीं जीत थी। गैरी ने इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व कोच आल्फ रामसी की बराबरी की।
इंग्लिश कप्तान हैरी केन शानदार फॉर्म में चल रहे
शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लिश कप्तान हैरी केन इंग्लैंड के पिछले 27 मैचों में 28 गोल्स में डायरेक्टली इनवॉल्व रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 19 गोल दागे और 9 असिस्ट किए। मेजर टूर्नामेंट में हैरी ने 10 गोल दागे हैं। इस मामले में वे गैरी लिनेकर की बराबरी पर हैं। एक गोल करते ही वे इंग्लैंड के लिए मेजर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.