यूट्यूब के सबसे पॉपुलर चैनल: गेमिंग और एंटरटेनमेंट वाले चैनल टॉप पर, लुट गए सॉन्ग म्यूजिक कैटेगरी में सबसे ज्यादा देखा गया
- Hindi News
- Tech auto
- Gaming And Entertainment Channels Top, Loot Gaye Songs Most Viewed In The Music Category
नई दिल्ली14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हर साल की तरह यूट्यूब ने इस साल के सबसे पॉपुलर, वायरल वीडियो और उनके क्रिएटर्स की लिस्ट जारी कर दी है। साल 2021 के टॉप-10 ट्रेंडिंग वीडियो में पहले नंबर पर जॉम्बी (ZOMBIE), द लिविंग डेड (The Living Dead), दूसरे नंबर पर पागल बेटा तेरा (PAAGAL BETA 13) और तीसरे नंबर पर TVF’s Aspirants है। इस लिस्ट में BHAI-BEHAN AUR चुड़ैल, सातवें नंबर पर और बीबी की वाइन का Dhindora 8वें नंबर पर है।
जिसे लेकर यूट्यूब की तरफ से साल 2021 की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है। साल 2021 में यूट्यूब पर भारतीयों ने सबसे ज्यादा गेमिंग और कॉमेडी वीडियो को सर्च किया है। यह दोनों कैटेगरी यूट्यूब की टॉप सर्चिंग लिस्ट में शामिल हैं। फ्री फायर वर्ल्ड सीरीज फाइनल 2021 (FreeFire World Series Final) की 5 घंटे लंबी वीडियो को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। यह इस साल का सबसे पॉपुलर वीडियो भी है।
टॉप-10 म्यूजिक लिस्ट
टॉप-10 म्यूजिक लिस्ट में T-सीरीज चैनल का Lut Gaye पहले नंबर, भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का ‘कुँवारे में गंगा नहईले बानी’ दूसरे नंबर पर बादशाह का ‘पानी-पानी’ तीसरे नंबर पर और बारिश की जाए चौथे नंबर पर है। टॉप-10 म्यूजिक वीडियो की लिस्ट में दो भोजपुरी गाने हैं और दूसरा भी शिल्पी राज का ही है। सातवें नंबर पर शिल्पी राज का ‘नदी बिचे नईया डोले’ है।
टॉप-10 ट्रेंडिंग वीडियो
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.