यूट्यूबर तैलंग के साथ Tech Talk: वीवो V23 प्रो के रिव्यू में जानिए इसकी सारी खूबियां, फोटो से लेकर शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा
- Hindi News
- Tech auto
- Know All Its Features In The Review Of Vivo V23 Pro, From Photos To Great Gaming Experience
नई दिल्ली3 मिनट पहले
वीवो का नाम आते बराबर ही दिमाग में 2 तस्वीरें बनती हैं। पहली कि फोन दिखने में स्टालिश होगा और दूसरा कि फोन का कैमरा अच्छा होगा। खासतौर से इसका सेल्फी कैमरा। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर 38,990 रुपए वाला वीवो V23 प्रो किस काम का है? क्या वीवो V23 को 40 हजार रुपए वाले फोन के रूप में बेस्ट फोन कह सकते हैं। चलिए जानते हैं…..
डिजाइन के मामले में वीवो V23 प्रो सच में बेहद खूबसूरत है। इसकी डिजाइन एकदम स्लीक है। साथ यह बहुत हल्का फोन है। हालांकि फोन की जो फ्रेम है वो प्लास्टिक फाइबर की है। यदि ये मेटल की होती तो V23 प्रो थोड़ा और प्रीमियम लगता है। इसके बैकपैनल पर मैटे फिनिश है और एंटी-फिगरप्रिंट कोटिंग है। जो फोन को काफी एरगोनॉमिक बनाता है।
डुअल सेल्फी कैमरा
वीवो V23 प्रो का सेल्फी कैमरा जबरदस्त है। खासतौर से डुअल सेल्फी कैमरा में जो 8 MP का वाइड एंगल लेंस लगाया है, जो खासतौर से वीलॉगिंग में बड़े काम में आता है। इससे अब आप ज्यादा वाइड फ्रेम के व्यू को कैप्चर कर सकते हैं। लो लाइट सेल्फी के बारे में वीवो भले बढ़-चढ़ कर दावे कर रहा हो, पर लो लाइट में इसका सेल्फी कैमरा कुछ खास कमाल नहीं करता है।
इसका 108 MP का ट्रिपल कैमरा काफी बढ़िया कलर्स को कैप्चर करता है। साथ ही डिटेल्स और शार्पनेस भी बढ़िया आती है। सोशल मीडिया पोस्ट के लिए वीवो V23 प्रो का कैमरा एकदम परफैक्ट है। पर ट्रिकी सिचुएशन में इस बजट में बिकने वाले ज्यादातर कैमरा फोन की तरह V23 प्रो का कैमरा भी कन्फूज हो जाता है। जैसे कि जब हाई एक्सपोजर और लो लाइट एक साथ हो, वहां इसका कैमरा अच्छे से इमेज प्रोसेस नहीं कर पाता है।
गेमिंग में भी 5-6 घंटे में बैटरी खत्म होगी
परफॉर्मेंस के मामले में V23 प्रो में स्नैपड्रैगन नहीं मिलता है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 चिपसेट है। इस फोन को परफॉर्मेंस के मामले में बुरा बिल्कुल भी नहीं है। V23 प्रो के स्लिम फॉर्म फैक्टर का सबसे बड़ा साइड इफेक्ट है। लगातार गेमिंग में इसकी बैटरी 5-6 घंटे में खत्म होती है। मॉडरेट इस्तेमाल में सुबह से ले कर शाम तक वाला हिसाब-किताब इसमें मिलता है और नॉर्मल इस्तेमाल करते हैं तो रोज रात को चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी।
100% चार्ज होने में 51 मिनट लगेंगे
लेकिन वीवो V23 प्रो का सबसे आच्छा फीचर इसकी फास्ट चार्जिंग है। 44W की फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वीवो का दावा है कि इसकी मदद से आप इसे आधे घंटे में 63% चार्ज कर सकते हैं। जब हमने इस फोन को कई बार 0 से 100 तक चार्ज किया, तो ये 20 मिनट में 51% चार्ज हुआ और 100% चार्ज होने में 51 मिनट लगे।
डिस्प्ले के मामले में V23 प्रो, मुकाबले में पीछे रह जाता है। ऐसे तो V23 प्रो का डिस्प्ले बहुत अच्छा है। ब्राइटनेश लेवल बहुत अच्छे है, कलर बहुत अच्छे दिखते हैं, वो सब बढ़िया है, बहुत बढ़िया है। पर 40 हजार के फोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट कई यूजर्स को इस फोन से दूर ले जाएगा।
तो आखिर वीवो V23 प्रो किनके लिए बना है? क्या इसे खरीदना सही होगा?
सेल्फी के मामले में इससे बेहतर फोन इस कीमत में नहीं मिलेगा। सोशल मीडिया पर फिल्टर लगा कर खूब फोटो डालने है, तो वीवो V23 प्रो आपको पसंद आएगा। तेजी से चार्ज होने वाला फोन चाहिए तो भी ये अच्छा है और स्टाइल फैक्टर तो है ही अच्छा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.