यूट्यूबर तैलंग के साथ Tech Talk: फोन की गैलरी में कैसे छिपाएं प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो, इन स्टेप्स को करें फॉलो; कोई भी नहीं देख पाएगा
- Hindi News
- Tech auto
- How To Hide Private Photos And Videos In Phone’s Gallery, Follow These Steps; No One Can See
नई दिल्ली16 घंटे पहलेलेखक: अभिषेक तैलंग
हम सबके स्मार्टफोन में जरूरी चीजों के साथ कुछ प्राइवेट और पर्सनल चीजें भी होती हैं। कुछ ऐसी चीजें जो शायद आप हर किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहें, तो ऐसे प्राइवेट फोटोग्राफ या डॉक्यूमेंट्स को अपने फोन में कैसे छुपा कर रखा जाएं, आज इसी बारे में बात करते हैं……..
आईफोन यूजर्स के लिए टिप्स
अगर आप एक आईफोन यूजर हैं, तो आपके फोन में दिए गए फोटोज ऐप पर जाएं और जिस किसी भी फोटो या वीडियो को आप छुपाना या हाइड करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करके शेयर आईकन पर क्लिक करें। शेयर आईकन पर क्लिक करने से आपको ऑप्शन में हाइड का ऑप्शन मिलता है जिसे सिलेक्ट करने से आपकी फोटोज और वीडियोज गायब हो जाएंगी।
अगर आपको हिडेन इमेज देखनी हो तो इसी हिडेन अलबम में जाकर देख सकते हैं, साथ ही अगर आपको कोई वीडियो या फोटो अनहाइड करना हो तो हिडेन अलबम में जाएं और उस स्पेसिफिक फोटो या वीडियो को सिलेक्ट कर लें और शेयर के आईकन पर क्लिक करते ही आपको अनहाइड का एक ऑप्शन शो होगा जिससे आप अपनी फोटोज या वीडियोज को वापस अनहाइड कर पाएंगे।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टिप्स
अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं और गूगल फोटोज को अपने मेन फोटो गैलरी की तरह इस्तेमाल करते हैं तो आपको गूगल फोटोज में एक आर्काइव का फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप अपनी सभी फोटोज और वीडियोज आसानी से हाइड कर सकते है। अपने गूगल फोटोज ऐप में जाइए और सभी फोटोज और वीडियोज जिन्हें भी आप हाइड करना चाहते है उन्हें सिलेक्ट कर लीजिए और राइट हैंड साइड में दिए गए तीन डॉट मेनू पर क्लिक कीजिये आपको उसमे आर्काइव ऑप्शन मिलता है।
आर्काइव करने से आपकी सभी वीडियोज-फोटोज हाइड हो जाती हैं और अगर आप उन्हें वापस अनहाइड करना चाहते हैं तो आर्काइव एलबम में जाना है और सभी फोटोज वीडियोज को सिलेक्ट करना है और ऊपर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना है। आपको अनआर्काइव का फीचर मिलता है जिससे आपकी सभी वीडियो-फोटोज वापस मेन गैलरी में आ जाएंगी।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.